जन जन की आवाज छत्तीसगढ़ कोरबा दीपका
आज 17 जून 2021 को प्रभावित ग्राम सुवाभोड़ी चैनपुर अमगांव दर्राखांर्चा के ग्रामीणों के द्वारा एक मुट्ठी चावल और ₹10 पैसे की सहयोग राशि इकट्ठा किए ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले 8 जून को एसईसीएल दीपका खदान के उत्खनन कार्य को बंद कराए गया था और ऊर्जाधानी भूविस्थापित संगठन के बैनर तले यह कार्यक्रम संपन्न हुआ था जिसमें खदान बंद के दौरान घोषणा किये गये थे कि मुख्यालय स्तर से बैठक करा कर प्रभावित ग्रामों के रोजगार मुआवजा बसाहट की समस्याओं का समाधान किया जाए।
इसी कड़ी के तहत एसईसीएल दीपका परियोजना से महिला पुरुष के द्वारा एक मुट्ठी चावल और ₹10 पैसा अनुदान राशि इकट्ठा करके एक हफ्ता के बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए तैयारी में प्रभावित ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ती जा रही है जिसमें ग्राम सुवाभोड़ी चैनपुर अमगांव दर्राखांर्चा के प्रभावित ग्रामीणों ने घर-घर जाकर अनुदान राशि इकट्ठा किए और कहा कि हमारे भूविस्थापित किसान एकता को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़कर अपनी जो मौलिक अधिकार है उसे हम एसईसीएल से लेकर रहेंगे।
ग्रामीण रविंद्र जगत अनसुईया राठौर प्रकाश कोर्राम ने जानकारी दिए कि आगामी दिनों में एसईसीएल प्रभावितों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया और मुख्यालय स्तर के अधिकारियों से वार्ता नहीं कराया गया तब मजबूरन वश खदानों के उत्खनन कार्य को प्रभावित और बंदी आंदोलन किया जाएगा इसके लिए गांव-गांव में घर-घर जाकर अनुदान इकट्ठा किया जा रहा है।
अनुदान इकट्ठा में उपस्थित अनसुईया राठौर रविंद्र जगत प्रकाश कोर्राम संदीप कंवर, श्रीमती सावित्री बाई, कौशिल्या बाई, शांति बाई, सनीज कुमार, रामकिशन, गनपत कश्यप,राजेश जगत, गिराज जगत, कमला बाई प्रभा यादव भगवती यादव काजल चौहान प्रमुख रूप से शामिल थे।
जन जन की आवाज़