*सराय सिंगार बजरंग चौक की गड्ढों पर समतलीकरण कार्य हुआ चालू* *एसईसीएल प्रबंधक को विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने दी थी चेतावनी*

*कोरबा/(जन जन की आवाज)हरदी बाजार* हरदी बाजार सराय सिंगार बजरंग चौक समीप कई महीनों से सड़क जर्जर हालत में थी जिसकी शिकायत व सड़क सुधार के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा एसईसीएल प्रबंधक व जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था इसके बाद भी सड़क की सुधार नहीं हो पा रही थी रविवार को दोपहर क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ व ग्रामवासी के साथ बजरंग चौक सराय सिंगार समीप चल रही भारी वाहनों को रोका गया और एसईसीएल प्रबंधक की ओर से अधिकारियों को बुलाया गया जहां पर सुधीर मेहता एस ओ सिविल दीपिका एसईसीएल की ओर से पहुंचे जिसमें वार्ता हुई और विधायक जी ने तत्काल सड़क को सुधार करने की बात कही गई सोमवार सुबह से सड़क सुधारने के बाद मेहता जी के द्वारा कहा गया एसईसीएल के कर्मचारी एवं मजदूर काम पर लग गए हैं जहां पर गिट्टी व बोल्डर से जर्जर सड़क गड्ढों में डालकर समतलीकरण किया जा रहा है इस और सुधीर मेहता ने बताया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की है जिसकी टेंडर भी हो चुकी है फिलहाल बीएम डब्लू के तहत अभी तत्त कालिक सड़क की सुधार कार्य कराया जा रहा है इस और ठेकेदार के द्वारा जल्द से जल्द अपना टेंडर के हिसाब से काम करने की भी बात कही गई है ताकि सड़क सुरक्षित रह सके देखना होगा कि सराय सिंगार बजरंग चौक सड़क की स्थिति क्या रहती है यह भी राहगीरों व ग्राम वासियों का भी कहना है कि इस सड़क पर अनेकों बार गिट्टी बोल्डर से समतलीकरण कराया जा चुका है महीनों दिन भी नहीं टिकती और यह सड़क में फिर गड्ढा चालू हो जाता है एसीसीएल प्रबंधक पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा तत्काल इस सड़क को कांक्रीटीकरण कर बनाया जाए ताकि राहगीर व भारी वाहनों को परेशानी ना हो एवं जन धन की भी हानि ना हो ।।