कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 4.12 लाख नए केस, 4 हजार के करीब मौत

जन जन की आवाज

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर और भी ज्‍यादा खतरनाक होती जा रही है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. पिछले 24 घंटे में नए मरीजों और मौत के आंकड़ों ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिए हैं. बता दें कि पिछले एक दिन में देशभर में 4 लाख 12 हजार 373 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि 3,979 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ये दूसरी बार है जब एक दिन में कोरोना के 4 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल को 4 लाख 2 हजार 14 मामले सामने आए थे. उस दिन 3525 मरीजों की मौत हुई थी.

 

पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत के बाद देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,010 से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं. ये आंकड़े इस लिए भी डराने वाले हैं क्‍योंकि पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या कल के मुकाबले कम हुई है. मंगलवार को 3.37 लाख मरीज ठीक हुए थे, वहीं आज 3.24 लाख मरीज ही ठीक हुए हैं.

 

 

 

कोरोना महामारी से सबसे ज्‍यादा महाराष्‍ट्र प्रभावित दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के 57,640 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान राज्‍य में 920 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में राज्‍य में 57,006 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है. इसके बाद महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल केस बढ़कर 48,80,542 हो गए हैं. साथ ही कुल मौतें 72,662 हो गई हैं. अब महाराष्‍ट्र में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 6,41,596 हो गए हैं.

 

कर्नाटक में कोरोना से 346 लोगों की मौत

 

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 50,112 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसी दौरान राज्‍य में 346 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 26,841 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है. राज्‍य में कुल कोरोना केस बढ़कर अब 17,41,046 हो गए हैं. वहीं कुल सक्रिय केस अब 4,87,288 हैं.

 

मुंबई में कोरोना के 3,879 नए कोरोना केस मिले

 

महाराष्‍ट्र के मुंबई में 24 घंटे के दौरान 3,879 नए कोरोना केस आए. इस दौरान 77 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही 3686 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. शहर में अब 51,472 कोरोना के सक्रिय केस हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 13,547 हो गया है. शहर में तक कोरोना के कुल 6,65,299 केस सामने आए हैं.