स्पोर्ट्स डेस्क :-आईपीएल के 13वें सीजन के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने मुंबई इंडियंस (MI) को डबल सुपर ओवर में हराया। इससे पहले दोनों टीम के बीच खेला गया पहला सुपर ओवर भी टाई रहा था।
दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 12 रन का टारगेट दिया, जिसे पंजाब ने 4 बॉल में हासिल किया। पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन और मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सुपर ओवर डाला। आईपीएल में पहली बार एक दिन में तीन सुपर ओवर खेले गए
पहले सुपर ओवर में पंजाब ने 5 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई भी 5 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने सुपर ओपर डाला।
नियम के मुताबिक, पहले सुपर ओवर में बैटिंग और बॉलिंग करने वाले खिलाड़ी दूसरे सुपर ओवर में सिर्फ फील्डिंग ही कर सकते हैं। इस कारण इस मैच के दोनों सुपर ओवर में अलग-अलग खिलाड़ियों ने बैटिंग-बॉलिंग की।
यह पहली बार हुआ है जब एक दिन में 3 सुपर ओवर देखने को मिले.इससे पहले मुंबई और पंजाब के बीच में सुपर ओवर मुकाबला भी टाई रहा. मुंबई ने भी सुपर ओवर में 5 रन बनाए.
इससे पहले पंजाब ने भी सुपर ओवर में 5 रन बनाए थे. इसके बाद अब एक बार और सुपर ओवर खेला जाएगा.
मुकाबले में जीत के लिए 177 रनों का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी पुरजोर कोशिश के बावजूद कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया!
पारी के 20वें ओवर में 9 रन बनाने थे, लेकिन पंजाब 8 रन ही बना सके. आखिरी गेंद पर रन लेने की कोशिश में क्रिस जॉर्डन रन आउट हो गए.
आईपीएल-13 में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुबई इंडियंस के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में निकला जहां पंजाब ने जीत हासिल की. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए.
पंजाब भी यही स्कोर बना पाई और मैच सुपर ओवर में पहुंचा. पहले सुपर ओवर में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और पांच रन बनाए. मुंबई भी सुपर ओवर में पांच रन बना सकी और मैच में दूसरे सुपर ओवर में पहुंचा. दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 11 रन बनाए.
पंजाब ने चार गेंदों पर 12 रन बनाकर मैच जीत लिया. यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है कि सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया हो. पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए.
राहुल ने अपनी पारी में 51 गेंदों का सामना कर सात चौके और तीन छक्के मारे. मुंबई के लिए क्विटंन डी कॉक ने 43 गेंदों पर 53 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
- उनके अलावा क्रुणाल पांड्या और केरन पोलार्ड ने 34-34 रन बनाए. नाथन कोल्टर नाइल ने भी नाबाद 24 रनों का योगदान दिया. उनके साथ पोलार्ड भी नाबाद लौटे. पोलार्ड और नाइल ने अंतिम पांच ओवरों में 62 रन बटोरे. पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और अर्शदीप ने दो-दो विकेट लिए.
जन जन की आवाज़