घरघोडा थाना क्षेत्र के नवापारा टेंडा स्कूल की घटना
पीड़ित छात्रों द्वारा टीचर पर कार्यवाही की मांग कर रहे है
10 वी के छात्रों के साथ मारपीट
अंग्रेजी के टीचर ईमेल सोरेन ने छात्रों को बेरहमी के साथ डंडे से मारा गया
घरघोड़ा के हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया
छात्रों के द्वारा थाना में सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर थाना प्रभारी ने मुलाहयजा के हॉस्पिटल भेजा
पीड़ित छात्र योगेश गुप्ता 10 वी 16 वर्षीय , दूसरा सूरज चौहान 10 वी 16 वर्षीय है
दोनों छात्रों के चोट पीठ कंधे हाँथ के पास चोट के निशान है ।
जन जन की आवाज़