होली के धुंधार कटघोरा साई मंदिर प्रांगण में, गीतो से सुख समृद्धि उमंग प्रेम का रंग बिकेंगे, होली मिलन समारोह 2025,,,
कोरबा कटघोरा—- मेला ग्राउंड साई मंदिर प्रांगण में होली मिलन एवं फाग गीत समारोह 2025 का आयोजन किया गया है, आज शाम 7:00 बजे से कार्यक्रम को प्रारंभ किया जाएगा, इस आयोजन में नगर एवं दूर दराज के फाग गीतकारों को आमंत्रित किया गया है जो आज साई मंदिर प्रांगण में अपने गायकी का छटा बिखेरेगे, मंदिर व्यवस्थापक राम विशाल जायसवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष नगर के गणमान्य सेवाभावीयो के सहयोग से संपन्न कराया जाता है इस आयोजन का उद्देश्य आपसी भाईचारा सहयोग आतमिता एवं एक दूसरे से स्नेह बनाए रखना, आप सभी नगर वासियों से अपील है कि आप अधिक से अधिक संख्या में मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर होली मिलन समारोह का आनंद ले,,

जन जन की आवाज़