HomeUncategorizedहवाओं में कुछ हलचल है, थोड़े समझदार हो जाइए!! तूफान आने का...

हवाओं में कुछ हलचल है, थोड़े समझदार हो जाइए!! तूफान आने का अंदेशा है, थोड़े खबरदार हो जाइए!! बुझ ना जाए बेवक्त कहीं, जलते चिराग़ इन हवाओं से!!इल्तिज़ा है सबसे यही कि, थोड़े होशियार हो जाइए!!

उत्तर प्रदेश में लगा हुआ पंचवर्षीय कुम्भ का चुनावी मेला अब समापन के तरफ है। सियासी सर्कस के तम्बू उखड़ने लगे है। सोमवार के दिन सातवें चरण का मतदान होने वाला है! सियासी रिंग मास्टर‌ काफी उदास है! जिस तरह की उम्मीद पाले हुये थे‌ उसमे काफी ह्रास है।बहर हाल आखरी शो में भारी भीड़ के लिये पोख्ता इन्त जाम है।सियासी सर्कस में साईकील का करतब दिखाने वाले खिलाड़ी अनाड़ी की तरह ‌‌हाथ-पांव मार रहे हैं! पुराने खिलाड़ी रेश से बाहर है! फिर भी करतब दिखाने वाले भीड़ देखकर
उत्साहित हैं! वहीं कमल को सूंड में उठायी हाथी सबका साथी बनकर अपने दमदार वजूद का अहसास दिला रही है! मुस्कराते कमल को गजराज सबसे ऊंचे उठाकर ताकत को दिखा रहा‌ है।
तालियों की गड़गड़ाहट में भी फुसफुसाहट है!अब पहले वाला दमखम नहीं रहा हर तरफ से मिल रही आहट है। सियासी सर्कस के वजूद बिहीन हो गये खिलाडी जो वर्षों तक शोहरत हासिल करते रहें अब करतब बिहीन होकर हाथ का पंजा हिलाते लोगों को अभिवादन कर रहे‌ है। लेकिन पब्लिक तवज्जह नहीं दे रही‌ है!कल का शानदार सिकारी आज भिखारी बनकर झोली फैला रहा फिर भी कोई नजर नहीं उठा रहा है। समय समय की बात है आज जो है! कल रहे न रहे कौन जानता है।! सोसल मिडिया पर किसी भाई का जनहित मे लिखी अपील हमें भी पशन्द आयी इस लिये समय की मांग को देखते हुते इस लेख में शामिल कर दिये है इसको अन्यथा न लें अपील का परीक्षण करें इसका सम्मान करें भारत के नवनिर्माण में सहयोग करें?
*मतदान हेतु अपील*!!
*आजादी के बाद हम आपको एक ही समानता का अधिकार मिला जिसमें राजा रंक फकीर एक ही साथ एक लाईन में खड़ा होकर अपने अधिकार का प्रयोग करते हैं। हम आप अपना भविष्य सुरक्षित रख सकते हैं? सम्मानित साथियो  बहुमूल्य वोट देना हम सभी का अधिकार है। इसके लिए आप अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करे।? हम सबको अपने मत से अच्छी ‌सरकार चुनने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए! इसलिए सातवे चरण में होने वाले मतदान स्थल के सभी सम्मानित *मतदाताओं से अपील है कि वे दिनांक 07 मार्च 2022″चुनाव के दिन हर हाल में मतदान केंद्र पर पहुंचकर राष्ट्र के सम्मान में अपने मत का प्रयोग जरूर करें?।सप्तम चरण के मतदान के लिए जनता का उत्साह सुबह के सूरज की शीतलता से बढ़ते हुए अब फाल्गुन की      गुनगुनाहट”तक पहुंच चुका है।  जब कि भावी माननीयों की बयानबाजी में गर्मी, मई जून तपन की तरह बरकरार है*?
विधान सभा चुनाव 2022 उत्तर प्रदेश की खुशहाली के लिए कानून बनाने और उनकी चौहद्दी दुरुस्त”करने वाला है। आज का मतदाता राजनीतिक रूप से सर्वाधिक जागरूक माना जाता है। हमें चुनावी यज्ञ में विकास के लिए अपने वोट की आहूति अवश्य देनी  चाहिए!07 मार्च 2022″ को हम इतना ज्यादा मतदान करें कि इस चुनावी परिवेश मे देश के हर तरफ जागरुकता का संदेश फ़ैल जाय! हम आप को इस लोकतंत्र के उत्सव में जाति, धर्म की सोच एवम् क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर सम्मिलित होने का संकल्प जरूर लेना चाहिए!*साथ ही राष्ट्रवाद और विकास को अपनी दृष्टि से देखते हुए हम सभी को मतदान में भाग लेना ही लेना चाहिए ! ताकी एक सशक्त मजबूत राष्ट्र के निर्माण मे आप की महती भुमिका सराहनीय हो सके! आशा है सातवें चरण में राजनीतिक दृष्टि से परिपक्व प्रदेश के सम्मानित मतदाता सर्वाधिक मतदान कर नया कीर्तिमान स्थापित अवश्य करेगें।
जयहिंद

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read