*हल्की बारिश हुई नहीं और बिजली आपूर्ति ठप हो गया,* *70 से अधिक गांव अंधकार मय हुआ*

जन जन की आवाज :- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के सुदूर ग्रामीण अंचल क्षेत्र में पिछले शनिवार से हल्की बारिश शुरू होते ही बिजली आपूर्ति ठप होना आम बात है, कोरबी चोटिया क्षेत्र में पिछले बीते रात्रि से बिजली आपूर्ति ठप हो गया है जिससे 70 से अधिक गांव अंधकार छा गया है,इन दिनों क्षेत्र में हाथियों का झुंड विचरण कर रहे हैं वही केरोसिन के नहीं मिलने के कारण ग्रामीण अंचलों में निवासरत उनके घरों में अंधकार छा गई है और जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना हुआ है, 3 अक्टूबर शनिवार से बिजली की लचर व्यवस्था से आपूर्ति समाचार लिखे जाने तक शुरू नहीं हो पाई थी तथा ऊर्जा नगरी काेरबा जिले में ही विद्युत की लचर व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण पेयजल, सहित अन्य जरूरी कामकाज प्रभावित हो गया है!