HomeUncategorizedस्वास्थ्य केंद्र मरवाही में कोविड-19 टीकाकरण शिविर जन जन की आवाज...

स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में कोविड-19 टीकाकरण शिविर जन जन की आवाज मरवाही से वासुकांत जायसवाल की रिपोर्ट,

छत्तीसगढ़ जिला पेंड्रा गौरेला मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में आज 45 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के महिला पुरुष वृद्धों का कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण किया गया, जिसमें बीएमओ डॉक्टर सेवा सिंह ओट्टी के मार्गदर्शन में डा प्रकाश शेखर आयुष मेडिकल ऑफिसर, नागेश्वर दास चमन अर्मो डाटा ऑपरेटर के अलावा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने इस जीवन रक्षक टीकाकरण को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चिन्हित ग्राम वासियों को बारी बारी से लगाई गई, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक शशि केवट ने बताया कि हमारे मितानिनओं के सहयोग से संबंधित ग्रामों में युवा वृद्ध जनों के बीच जाकर 19 कोविड वैक्सिंग को लेकर जन जागरूकता के माध्यम से फैली भ्रांति को दूर किया जा रहा है, कई ग्रामीण गलत अफवाहों के कारण वैक्सीन लगवाने को लेकर परहेज करते देखें जा रहे थे, जिन्हें समझा बुझा कर वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने को कहा गया है, इस शिविर में मरवाही, लोहारी चिचगोहना कुम्हारी परासी के ग्रामीणों ने भारी संख्या में वैक्सीन का लिया लाभ,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read