HomeUncategorizedस्नेफर डॉग बाघा और ट्रेनर को बांधी राखी,सुरक्षा का मांगा वचन महिलाओं...

स्नेफर डॉग बाघा और ट्रेनर को बांधी राखी,सुरक्षा का मांगा वचन महिलाओं ने

कोरबा। विभिन्न प्रकार के अपराधों के मामले में अनुसंधान के कार्य में अपनी दक्षता पुलिस का स्नेफर कोरबा। विभिन्न प्रकार के अपराधों के मामले में अनुसंधान के कार्य में अपनी दक्षता पुलिस का स्नेफर डॉग बाघा भली-भांति निभा रहा है। अब तक उसने कई मामलों को समझाने में पुलिस को सहयोग किया है। रक्षाबंधन के पर्व पर पुलिस कर्मियों सहित सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर बाघा और उसके ट्रेनर सुनील कुमार को रक्षा सूत्र बांधने के साथ सुरक्षा का वचन मांगा।

सुरक्षा की भावना जगाने का भाव रक्षाबंधन पर्व में शामिल है। परंपरा के अनुसार बहनों के द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी जाती हैं और इसके बदले भाइयों के द्वारा बहन की सुरक्षा का वचन दिया जाता है। इससे रक्षाबंधन पर्व पर कई प्रकार के कार्य किए गए । इसके अंतर्गत कोरबा जिले में पुलिस परिवार का अहम हिस्सा बने हुए स्निफर डॉग बाघा को भी रक्षा सूत्र बांधा गया। पुलिस विभाग की महिला अधिकारियों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों से वास्ता रखने वाली महिलाओं ने भी बाघा को रक्षा सूत्र बांधा। कोतवाली परिसर में स्निफर डॉग बाघा को लेकर प्रशिक्षक सुनील कुमार आए थे सुनील को भी रक्षा सूत्र बांधा गया। इस दौरान महिलाओं ने अपनी सुरक्षा का वचन मांगा।

इसके अलावा कोरबा नगर और अन्य स्थानों पर लोगों ने वृक्षों के महत्व को रेखांकित करने के साथ उन्हें भी रक्षा सूत्र बांधा और उनका संरक्षण करने की शपथ ली। लोगों को भलीभांति मालूम है कि मानव कल्याण के लिए जीव जंतुओं से लेकर प्रकृति की अपनी भूमिका है। इसलिए इसके योगदान को किसी भी तरह से भुलाया नहीं जा सकता।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read