नई दिल्ली: सावधान! अगर आपके व्हाट्सएप पर किसी ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स The Kashmir Files का लिंक भेजा है तो उसे गलती से भी डाउनलोड़ ना करें ना ही किसी और को आगे फॉरवर्ड करें। अगर आपने ऐसा किया तो आपका अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है। साइबर अपराधी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के ।साथ मॉलवेयर लगाकर भेज रहे हैं। मैसेज में फिल्म का ऑनलाइन लिंक है जिसे डाउनलोड़ करने को कहा जाएगा। अगर आपने फिल्म देखने के लालच में अपने फोन में वो डाउनलोड़ कर लिया तो आपकी सारी जानकारी हैकर्स तक पहुंच जाएगी। इसके बाद हैकर्स अपने हिसाब से आपके ईमेल से लेकर पर्सनल फोटो-वीडियो और यहां तक की बैंकिंग डीटेल भी जान सकता है। नोएडा के एडिशनल सीपी रणविजय सिंह ने लोगों को आगाह किया है कि ऐसा कोई भी लिंक अपने फोन में ना खोलें।
रणविजय सिंह के मुताबिक पुलिस के पास ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि किसी ने उन्हें द कश्मीर फाइल्स फिल्म का लिंक भेजा जिसके बाद उनके अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए। कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी लोगों को फ्री में फिल्म देखने का झांसा देकर उनके अकाउंट साफ कर रहे हैं।
रणविजय सिंह के मुताबिक हैकर्स ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बताकर एक लिंक लोगों के व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं। लोग फिल्म देखने के लालच में वो लिंक अपने फोन में डाउनलोड़ कर लेते हैं जिसके बाद हैकर्स बड़ी आसानी से उस मोबाइल फोन में मौजूद हर चीज आसानी से देख सकते हैं। वो आपके फोटो-वीडियो देख सकते हैं, आपके ईमेल तक जा सकते हैं, यहां तक की आपके बैंक अकाउंट की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
जन जन की आवाज़