HomeUncategorizedसावधान : छत्तीसगढ़ में न बन जाए लॉकडाउन की स्थिति, संक्रमण बढ़ने...

सावधान : छत्तीसगढ़ में न बन जाए लॉकडाउन की स्थिति, संक्रमण बढ़ने के साथ लापरवाह हुए लोग

रायपुर: छत्तीसगढ़ में संक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्ती तो बढ़ाई है लेकिन लोगों की लापरवाही पहले की तरह ही जारी है। बाजारों में अब भी बड़ी संख्या में लोग बगैर मास्क के घूमते दिख जाएंगे। इस बीच दुर्ग- जिले में रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है, लिहाजा प्रशासन ने भी सख्ती शुरू कर दी है। लेकिन दुर्ग में मरीजों की संख्या करीब 400 के पास पहुंचने के बाद भी लोगों की लापरवाही थमती नहीं दिख रही है। लोग बेपरवाह होकर बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन के साथ-साथ दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने भी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।

 

बस्तर में भी संक्रमण को लेकर खूब लापरवाही हो रही है। ओडिशा में ओमिक्रॉन वैरिएंट के चार केस मिलने के बाद भी छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जांच नाके में ना तो स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए और ना ही जवान। ऐसे में धड़ल्ले से ओडिशा की ओर से लोग बस्तर आ रहे हैं। खबर प्रसारित किए जाने के बाद प्रशासन जागा और फौरन स्वास्थ्यकर्मियों और जवानों की तैनाती की। कलेक्टर रजत बंसल और एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।

 

रायगढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है, जिले में बंद पड़े कोविड सेंटरों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है। तो वहीं KIT कॉलेज में भी अस्थायी कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। इधर, बढ़ते संक्रमण के चलते रायपुर और अंबिकापुर सेंट्रल जेल के साथ ही धमतरी जिला जेल में भी बंदियों की परिजन से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read