सरपंच ने सारे नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए, दो नाबालिगों को शादी करने का दीया लिखित सहमति, नाबालिग लड़की के पिता ने निदान 36 पचरा में शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार, शिकायत के बाद सरपंच ने पलटी अपनी बात, जन जन की आवाज के सवाल से भाग निकला सरपंच

महिला बाल विकास चाइल्ड लाइन पोड़ीउपरोडा ने रोका बाल विवाह सरपंच के तानाशाही रवैया के कारण हो रहे थे दो नाबालिगों के विवाह
जन जन की आवाज पोड़ीउपरोड़ा

छ.ग. जिला कोरबा जनपद पंचायत पोड़ीउपरोडा के ग्राम पंचायत मातिन मे एक गंभीर मामला सामने आया, जिसमें सरपंच रमाकांत सम ने दो 15 वर्षी नाबालिक बच्चों को विवाह करने का लिखित फरमान सुनाते हुए सरपंच ने सहमति दी, दूसरी तरफ नाबालिक लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि नाबालिग लड़के द्वारा मेरे लड़की को बहला-फुसलाकर भगा कर अपने घर लाकर जबरदस्ती शादी कर रहा है, जिसकी शिकायत निदान 36 पचरा शिविर में उसके द्वारा किया गया है, साथ ही पीड़ित नाबालिक लड़की के पिता ने मांग किया है कि, इस तरह जबरदस्ती शादी कराने वालों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है, चाईडलाइन एवं महिला बाल विकास विभाग ने तत्काल सूचना पाते ही बांगो पुलिस 112 के सहयोग से विवाह को रोकते हुए नाबालिग दोनों लड़की लड़कों को बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है, चाईडलाइन महिला बाल विकास अधिकारी असीम खान सुपरवाइजर मैडम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गणेश जायसवाल भावना शुक्ला विनय राज के संयुक्त टीम ने के संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है,,