सरकारी नौकरी : नर्स और ड्राइवर समेत कई पदों पर निकली वैकेन्सी

सरकारी नौकरी की तलाश का रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने नर्स, ड्राइवर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी समेत कई पदों पर वेकेंसी जारी की है. इस वेकेंसी के तहत कुल 63 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in पर जाएं. इसमें कुल 63 पदों पर भर्तियां होंगी जिनमें 53 रिक्तियां सीधी भर्ती के लिए और 10 स्टीपेंडरी ट्रेनी के लिए तय की गई हैं. बता दें इसके लिए आवेदन नोटिफिकेशन 21 जनवरी को साझा की गई थी।

ऐसे करें आवेदन इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in पर जाएं। इसमें होम पेज पर ही करियर के फोल्डर पर . इनमें ते ही रिक्रूटमेंट का लिंक का लिंक दिखाई देगा. इसमें जाकर रिलेटेड ऑप्शन पर के एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि इस वेकेंसी के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपए से 100 रुपए तक हैं।

पद और सैलरी इस वेकेंसी के तहत मेडिकल या वैज्ञानिक ऑफिसर के 78,800 रुपए और 67,700 रुपए तक वेतन मिलेगी. वहीं टेक्निकल ऑफिसर को 67,700 रुपए, नर्स के पद पर 44,900 रुपए, फार्मासिस्ट को 29,200 रुपए और ड्राइवर-सह-पंप ऑपरेटर-सह-फायरमैन को 21,700 रुपए प्रतिमाह वेतन तय किए गए हैं।

नर्स के लिए योग्यता नर्स के पद पर आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार के पास 12th स्टैंडर्ड और डिप्लोमा इन नर्सिंग एंड मिडवाइफरी का सर्टिफिकेट होना चाहिए. लीगल रजिस्ट्रेशन होना चाहिए क्योंकि भारत में सेंट्रल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल से नर्स अनिवार्य है।

ड्राइवर के लिए योग्यता ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को (केमिस्ट्री और साइंस) में 50% मार्क्स के साथ कक्षा 12th पास होना होगा. इसी के साथ वेलिड हैवी भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और एक साल का ड्राइविंग एक्सीपीरियंस होना चाहिए. इसके अलावा सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर फाइटिंग (CCFF) किया होना चाहिए।