छ,ग कोरबा जिला के कटघोरा नगर पंचायत अंतर्गत श्रेया स्व सहायता समूह विगत 10 वर्षों से संचालित है अध्यक्ष श्रीमती नीलम सोनी ने बताया कि इस संघर्ष के पगडंडियों में चल कर आर्थिक सामाजिक कार्य करते हुए समूह के उत्थान के लिए विभिन्न तरह के गृह उद्योग कर आज कटघोरा बस स्टैंड में टिफिन सेंटर एवं रेस्टोरेंट्स का संचालन किया जा रहा है
प्रारंभ में अगरबत्ती पापड़ बिजोरी मोमबत्ती इस तरह ज्वलनशील एवं खाद्य पदार्थों का उत्पादन करते हुए लंबे संघर्ष के बाद आज हम यहां तक पहुंचे हैं,साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजन का प्रदर्शनी कर नगर के सीएमओ तहसीलदार एवं डि एफ ओ के गरिमामय उपस्थिति में समूह के संघर्ष समर्पण सद्भाव से मिली सफलता की जानकारी दी गई,
जिसमें उपस्थित अधिकारियों ने श्रेया समूह को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया अभी वर्तमान में समूह द्वारा भोजनालय का संचालन कर जरूरतमंद लोगों तक टिफिन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है कार्यक्रम में उपस्थित सचिव नाजरा बेगम, बबीता डिक्सेना, रबिया बेगम, श्यामा भाई, सुमित्रा सूर्यवंशी, रवीना गुप्ता, सविता गुप्ता, माधुरी जयसवाल, मिना देवांगन, तरना श्रीवास, पुष्पा गुप्ता, नेहा वर्मा, राम विशाल जयसवाल, अभिषेक सोनी, जोगी सर, संदीप चौबे, विनोद जयसवाल सुचित्रा मानिकपुरी, उपस्थित रहे,
जन जन की आवाज़