*शैक्षिक गतिविधियो को प्रेरक बनाने की दिशा में बेहतर कार्य हेतू छ0ग0 रत्न से सम्मानित हुए *

*माननीया कलेक्टर मेम के निर्देशन व मार्गदर्शन एवम जिला शिक्षाअधिकारी के प्रेरणादायी सहयोग से मिला सम्मान:-डी.लाल बी.ई.ओ.*

कोरबा जिले को आज शिक्षा के क्षेत्र में पहचान बनाने में मिली सफलता के पीछे माननीया कलेक्टर महोदया तथा आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी जी का अथक मेहनत व अच्छी सोच का परिणाम है,जो आज हम अपनी स्थिति का आंकलन खुद कर पा रहे हैं,
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व विकास खण्ड को शिक्षा हब बनाने की दिशा में ले जाने परिकल्पना को साकार करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी. लाल को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2020 से नवाजा गया, तथा शिक्षा में नवाचार करने व उसे सफलता पूर्वक निष्पादन हेतु अजय श्रीवास्तव की भूमिका में अग्रणी रही, । शिक्षा अधिकारी को यह सम्मान उनके शैक्षिक कार्यों में विशिष्ट योगदान,जैसे नवोदय ,एकलव्य उत्कर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में शिक्षको को प्रेरित कर अवकाश के दिनों में भी सरकारी स्कूलों के बच्चो के लिए सौगातें लाने में कामयाबी,स्वयं सेवी संस्थाओं,जनप्रतिनिधि,तथा पालको से बच्चो के लिए निवेदन कर नवोदय,गाइड व प्रतियोगिता गाइड की ब्यवस्था करवाये,लोगो को प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर सरकारी स्कूल को हमारी स्कूल बनाने में निकल रहे पसीने को नजर अंदाज किया,जिसका परिणाम हमारे बच्चे छतीसगढ़ के नक्शे में विशेष स्थान बनाने में हर साल कामयाब हो रहे हैं,
जिले में लगातार कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अवकाश में कोचिंग आयोजित कर शिक्षको को अध्यापन के लिए प्रेरित कर अपेक्षित सफलता हासिल की,
राष्ट्रीय सप्ताहिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ का पहरेदार मंजूषा निवास देवीगंज रोड अंबिकापुर छत्तीसगढ़ समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे साहित्य ,सांस्कृतिक, शिक्षा ,चिकित्सा आदि में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों व संस्थाओं को छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित करता है। छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह 2020 में मुख्य अतिथि माननीय श्री अमरजीत भगत (मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन) विशिष्ट अतिथि माननीय श्री गुरप्रीत बावरा (अध्यक्ष खाद्य आयोग), माननीय श्री शफी अहमद (अध्यक्ष श्रम मंडल), माननीय श्री अनिल सिंह मेजर (पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड), माननीय श्री प्रवीण गुप्ता (अध्यक्ष प्रशासनिक कमेटी राज्य अधिवक्ता परिषद) और माननीया श्रीमती पूनम दुबे (साहित्यकार) की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर 2020 दिन शनिवार को दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक वर्चुअल रूप में कार्यक्रम संपन्न हुई,
कार्यक्रम का आयोजन संपादक राजेंद्र जैन छत्तीसगढ़ का पहरेदार अंबिकापुर व उनकी संस्था द्वारा किया गया,