HomeUncategorizedशराब दुकानों को बंद करने का आदेश

शराब दुकानों को बंद करने का आदेश

बेमेतरा: Daru Dukan Band कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले में 26 जनवरी 2023 दिन गुरूवार को गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी 2023 सोमवार को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किए है। जारी आदेश में कहा गया है कि शुष्क दिवस के अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा एफ. एल.-1(घघ), सी.एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट) एवं मद्य भण्डारण भाण्डागार बंद रहेगा।

वहीं, बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा एक आदेश जारी कर 26 जनवरी ’’गणतंत्र दिवस’’ और 30 जनवरी ’’महात्मा गांधी निर्वाण दिवस’’ को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

26 जनवरी 2023 ’’गणतंत्र दिवस’’ और 30 जनवरी 2023 को ’’महात्मा गांधी निर्वाण दिवस’’ के अवसर पर बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7 (सैनिक कैंटिन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर को 25 और 29 जनवरी 2023 को समयावधि पश्चात् बंद करने एवं 26 और 30 जनवरी 2023 को पूर्णतः बंद रखे जाने के लिए आदेशित किया गया है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read