भुवनेश्वर: ओडिशा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां पुलिस ने एक अधेड़ उम्र के ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने 7 राज्यों में 14 महिलाओं से शादी की और बाद में उनको ठग लिया. आरोपी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी बनकर महिलाओं से मिलता था.
ऐसे खुली शख्स की पोल
बता दें कि आरोपी की पहचान रमेश चंद्र स्वैन उर्फ बिधू प्रकाश स्वैन उर्फ रमानी रंजन स्वैन के रूप में हुई है, जो ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में रहता है. भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास ने कहा कि स्वैन के खिलाफ पिछले साल जुलाई में यहां महिला थाने में नई दिल्ली की एक महिला स्कूल टीचर ने शिकायत दर्ज करवाई थी. आरोपी को भुवनेश्वर से किराए के एक घर से गिरफ्तार किया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी बन की शादी
डीसीपी उमाशंकर दास ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में ‘डिप्टी डायरेक्टर जनरल’ रैंक का अधिकारी बनकर स्वैन ने 2018 में दिल्ली आर्य समाज में महिला से शादी की थी. बाद में टीचर को पता चला कि आरोपी ने उसे धोखा दिया है और फिर उसने शिकायत दर्ज करवाई.
जांच में सामने आई ये बात
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि स्वैन ने ‘डिप्टी डायरेक्टर जनरल’ के तौर पर फर्जी पहचान देकर कम से कम 14 महिलाओं से शादी की थी. वो मैट्रिमोनियल वेबसाइटों के जरिए पीड़ितों से संपर्क स्थापित करता था.
अधेड़ उम्र की महिलाओं का बनाया शिकार
स्वैन अधेड़ उम्र की अविवाहित महिलाओं को अपना निशाना बनाता था, जो साथी की तलाश में रहती थीं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों में वकील, टीचर, डॉक्टर और कई पढ़ी-लिखी महिलाएं, जिनमें से ज्यादातर ओडिशा से बाहर की हैं.
डीसीपी उमाशंकर दास ने कहा, ‘आरोपी का एकमात्र इरादा पैसे को इकट्ठा करना और महिलाओं से शादी करने के बाद उनकी संपत्ति हासिल करना था.’
जन जन की आवाज़