रोजगार सहायक के मनमानी से कोविड-19 प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां, संक्रमण को दिया जा रहा है बढ़ावा, भीड़ को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारी नहीं है गंभीर,,

 

रोजगार सहायक के मनमानी से कोविड-19 प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां, संक्रमण को दिया जा रहा है बढ़ावा, भीड़ को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारी नहीं है गंभीर,,

जन जन की आवाज छत्तीसगढ़ मरवाही से वासुकांत जयसवाल की रिपोर्ट,

 

छत्तीसगढ़ जीपीएम जिला मरवाही ब्लॉक के ग्राम परासी में ग्राम रोजगार सहायिका के द्वारा जॉब कार्ड पंजीयन हेतु फॉर्म भरवाया जा रहा है जिसमें देखा जा रहा है बिल्कुल भी कोविड-19 का पालन नहीं किया जा रहा है नियम और शर्तों की धज्जियां उड़ाते हुए रोजगार सहायक पंजीकृत करवा रही है लोगों का भीड़ इस कदर वहां पर लगा हुआ है जैसे उन्हें बिल्कुल भी कोरोना का खतरा ना हो सभी नियम व शर्तों को किनारे कर के बिना मास का प्रयोग किए बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए लोगबाग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, तथा इन्हें किसी भी प्रकार का डर भय नहीं है कि आज के डेट में मरवाही ब्लॉक स्तर पर कोरोना का बहुत ही ज्यादा भयावह स्थिति पैदा हो गई है प्रतिदिन सौ पचास लोगों को कोरोना निकल रहा है लेकिन इन सभी नियमों व शर्तों को किनारे रखकर रोजगार सहायक मनरेगा के तहत कार्य करवा रही है आइए जानते हैं जनप्रतिनिधियों ने क्या कहा,

 

वर्जन

 

जनपद सदस्य परासी चंगेरी बगडार झिरिया टोला का आयुष मिश्रा जी के द्वारा यह बताया गया कि यह बिल्कुल गलत है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा सभी को मक्स सेनीटाइजर का प्रयोग करके वहां पर जाना चाहिए नियमों की धज्जियां उड़ाना बिल्कुल ही गलत है तथा इस प्रकार अगर हो रहा है तो इसकी जांच हो वह दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाए,

 

वर्जन

 

जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो उनका कहना है अगर इस प्रकार से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है तो यह बिल्कुल गलत है और मास्क सेनीटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है अगर इस प्रकार का नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है तो तत्काल प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए

*वर्जन*

मरवाही विधायक के के ध्रुव जी का कहना है मैं गांव-गांव घूमकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिए अपील कर रहा हूं तथा अपने आप की सुरक्षा आपके हाथ में है साबुन से बार-बार हाथ धोऐ खाना खाने से पहले हाथ मुंह धोऐ, घर से बाहर तभी निकले जब आवश्यक कोई कार्य हो अन्यथा घर पर ही रहें और अगर इन सभी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए,