HomeUncategorizedरानी लक्ष्मीबाई सेल्फ डिफेंस योजना को लेकर हरियाणा के शास्ट्रॉन इंडियन मॉडर्न...

रानी लक्ष्मीबाई सेल्फ डिफेंस योजना को लेकर हरियाणा के शास्ट्रॉन इंडियन मॉडर्न पर मनमानी करने का लगा आरोप, कलेक्टर से हुई शिकायत,,

छ,ग कोरबा,, योजनाओं को लेकर राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत रानी लक्ष्मीबाई सेल्फ डिफेंस योजना का आयोजन किया जाना है l

जिसमें राज्य के 14932 स्कूलों की बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा उक्त मंत्र

योजना पर हरियाणा की  शाष्ट्रांग इंडियन मार्डन मार्शल आर्ट को  टेंडर मिला हैं l

कम वेतन देने पर लगा आरोप

जिस पर मनमानी करते हुए जनरल सेक्रेटरी प्रशिक्षकों को सरकार द्वारा तय किए गए राशि से कम वेतन देने का दबाव बनाया  जा रहा है इससे राज्य के 20 हज़ार खेल प्रशिक्षक आक्रोशित हो गए हैं l उन्होंने जल्द ही मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है l

मुख्यमंत्री से शिकायत करने की तैयारी

जिसके तहत आज दिनांक 7 फरवरी 2022 को सेल्फ डिफेंस संघ कोरबा के  सभी ब्लॉक से प्रशिक्षकों द्वारा मिलकर कोरबा जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया हैl

सेल्फ डिफेंस कोरबा ने उठाई आवाज,

जिसमें आशा की गई है कि यह कार्य सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षकों को दिया जाए l  ताकि सभी 20000 प्रशिक्षकों को कार्य मिल सके इस दौरान कोरबा जिला के सेल्फ डिफेंस संघ कोरबा अध्यक्ष श्री मनराखन सिंह अगरिया, सचिव सुश्री गीता बरेट ,कोषाध्यक्ष सुशील महंत, तथा गुलशन कश्यप, उमेश बंजारे, बेंजिल ,जगमोहन बिंझवार, शिवराम , वर्षा पुलस्त, संजू दास ,दीप्ति , महिमा , आदि सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षक उपस्थित रहे l

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read