रतनपुर महामाया मंदिर के पुजारी पंडित राजकुमार शर्मा का निधन, 68 वर्ष के पंडित शर्मा 1 सप्ताह से थे बीमार

रतनपुर के गणमान्य नागरिक और मां महामाया मंदिर के पुजारी पंडित राजकुमार शर्मा का शुक्रवार देर शाम को निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे ।महामाया पारा रतनपुर निवासी पंडित राजकुमार शर्मा लंबे अरसे से सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी के विश्व प्रसिद्ध मंदिर के पुजारी थे ,जिनका स्वास्थ्य पिछले 7 दिनों से ठीक नहीं था। पहले तो उन्हें इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां 4 दिन बाद उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें बुधवार को बिलासपुर के सिम्स रिफर किया गया था। वहीं इलाज के दौरान शुक्रवार शाम को उन्होंने अंतिम सांसे ली। पंडित राधेश्याम शर्मा के पुत्र पं राजकुमार शर्मा की पहचान कर्तव्यनिष्ठ पुजारी और मां महामाया के बड़े सेवक के रूप में थी। उनके पुत्र पत्रकार और महामाया मंदिर के पुजारी पंडित कृष्ण कांत शर्मा, बबलू महाराज ने शनिवार को महामाया पारा मुक्तिधाम में उन्हें मुखाग्नि प्रदान की। इस अवसर पर रतनपुर के गणमान्य नागरिकों के अलावा परिवार के करीबी मौजूद थे। पंडित राजकुमार शर्मा के निधन पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अनिल टाह, विजय केसरवानी के अलावा भाजपा नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है तो वही अलग अलग सामाजिक संगठनों और ब्राह्मण समाज द्वारा भी उनके निधन को अपूरणीय क्षति करार दिया गया।