कोरिया 30 दिसंबर 2020/ एक घर किसी के जीवन में क्या महत्व रखता है, ये वही जानता है जिसके पास अपना कह सकने को घर ना हो। और जब उसे घर मिल जाये तो वो किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं होता। नगर पालिका बैकुण्ठपुर के वार्ड क्र. 08 में रहने वाली बालकुंवर विश्वकर्मा के लिए मोर जमीन मोर मकान कार्यक्रम ने उनके अपने आशियाने के सपने को पूरा किया है। इसके लिए वे शासन एवं जिला प्रशासन के इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करती हैं।
बालकुंवर की उम्र 60 वर्ष है। पति के देहांत के बाद उनका जीवन यापन करना बहुत कठिन हो गया था। घर में एकलौता पुत्र, बहू एवं दो नाती है जो कि एक इलेक्ट्रिशियन की दुकान में काम करता है। उनके घर की स्थिति ठीक नहीं थी, बारिश के मौसम में घर के अन्दर पानी आ जाता था। यह दृश्य देख उनकी आँखे नम हो जाती थी। इस दौरान बालकुंवर को आस-पास के लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पता चला तब उन्होंने नगर पालिका बैकुण्ठपुर के कार्यालय में जा कर इसकी जानकारी ली। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनकी सहायता करते हुए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान कार्यक्रम की जानकारी दी। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो ने बताया कि अब तक कुल 464 मकान पूर्ण किये जा चुके हैं तथा 187 मकान निर्माणाधीन है।
मोर जमीन मोर मकान कार्यक्रम के तहत अब बालकुंवर को पक्का मकान मिल गया है। वे और उनका परिवार बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि अब कितनी भी बारिश हो या आंधी-तूफान आये, अब पानी घर में घुसने का डर नहीं सताता। वो दिन और आज का दिन याद करते हुए बालकुंवर और उनका परिवार शासन एवं जिला प्रशासन को इस सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं।
जन जन की आवाज़