HomeUncategorizedमेधावी छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया गया सम्मानित

मेधावी छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया गया सम्मानित

 

 

जन जन की आवाज छत्तीसगढ़ कोरबा छुरीकला से लक्ष्मण सिंह राज की रिपोर्ट,

 

छुरीकला ।स्वामी आत्मा नंद मेघावी छात्र छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत शिक्षण सत्र 2018-19व 2019-20 मे 10 वी 12 वीं बोड परीक्षा मे मेरिट सूची मे स्थान बनाने वाले राज्य के छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित करते हुए नगद राशि व प्रशंसनीय पत्र दी गई ।जिसके तहत कोरबा जिले के अंर्तगत नगर पंचायत छुरीकला मे संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विघालय के मेघावी छात्र राजेंद्र प्रसाद कंवर को मेरिट अंक अर्जित कर राज्य के प्रावीण्य सूची मे दशवां स्थान प्राप्त करने पर राज्य के मुख्यमंत्री ने योजना के तहत लेपटॉप के लिए एक लाख पचास हजार रुपये कि नगद राशि देकर सम्मानित किया गया ।वर्तमान मे राजेंद्र कंवर एकलव्य विघालय मे कक्षा 12 वीं के छात्र है ।

..इस सबंध मे विघालय प्राचार्य गणेश राम राजपूत ने बताया कि विघालय मे अध्ययनरत राजेंद्र प्रसाद कंवर ने दो वर्ष पूर्व आयोजित कक्षा 10 वीं बोड परीक्षा मे अच्छे प्रदर्शन करते हुए प्रदेश मे दशवां स्थान प्राप्त किया था ,जिस पर राज्य शासन ने मेरिट आने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु नगद राशि एक लाख पचास हजार राजेन्द्र कंवर को जिला कलेक्टर किरण कौशल द्वारा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ,आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त उपस्थित रहे ।विघालय प्राचार्य गणेश राम राजपूत को विघालय के छात्र छात्राओं ने बोड परीक्षा मे अच्छे प्रदर्शन दिलाने पर प्राचार्य गणेश राजपूत को उनके कार्य शैली पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एस के वाहनें ने बधाई देते हुए छात्र राजेन्द्र कंवर को स्मृति चिन्ह प्रदान की गई ।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read