HomeUncategorizedमुख्यमंत्री बघेल की घोषणा: शासकीय सेवकों को 12 से बढ़ाकर 17 प्रतिशत...

मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा: शासकीय सेवकों को 12 से बढ़ाकर 17 प्रतिशत मिलेगा डीए

जिले के 14 हजार शासकीय सेवकों को मिलेगा लाभ, आठ सौ से 2800 रूपए तक बढ़ेगा वेतन
सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को हर महीने अब एक करोड़ रूपए का फायदा होगा

कोरबा 05 सितंबर 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राज्य के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा से कोरबा जिले के लगभग 14 हजार शासकीय सेवकों को फायदा मिलेगा। अब शासकीय सेवकों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा जिससे उनका वेतन हर महीने 800 से दो हजार 800 रूपए तक बढ़ जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कल ही राज्य के सभी शासकीय सेवकों, पेंशनरों को 12 प्रतिशत की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता एवं राहत को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने की घोषणा की है। बढ़ी हुई महंगाई भत्ता का लाभ एक जुलाई 2021 से मिलेगा। जहां राज्य में चार लाख अधिकारी-कर्मचारी व सवा पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा तो वहीं जिले में 14 हजार अधिकारी कर्मचारी इससे लाभान्वित होंगे।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read