*जन जन की आवाज/कोरबा*
भिलाई बाजार – विकास खंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलाई निवासी मिर्जा इलयास बेग के छोटे पुत्र मिर्जा आसिफ बेग का नीट परीक्षा के परिणाम में अलग पहचान बनाई है । प्रशासन के सहयोग से कोरबा में अग्रगमन कोचिंग सेंटर संचालित है । जिसमे शासकीय विद्यालयों के होनहार बच्चों को जेईई और नीट की परिक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिये दिया जा रहा है । जिसमे भिलाई बाजार के गरीब परिवार के के लाल को भी स्थान मिला था । गरीब परिवार के लाल आसिफ़ ने अपनी पढ़ाई शासकीय हाई स्कूल भिलाई बाजार से की है वह 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल में टॉप में किया था। जिस आधार पर आसिफ़ का अग्रगमन कोचिंग सेंटर में चयन हुआ था । आसिफ़ के पिता मिर्ज़ा इलियास बेग भिलाई बाजार चौक में एक छोटे से गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान का संचालन करते हैं । आसिफ़ पढ़ाई के साथ साथ खाली समय मे अपने पिता के गाड़ी गैरेज में भी हाथ बटाते हैं । मिर्ज़ा आसिफ़ बेग का नीट परीक्षा में क्वालीफाई होने से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है । आसिफ़ और उसके पिता मिर्जा इलियास बेग को बधाई देने ग्राम पंचायत भिलाई बाजार के जनप्रतिनिधि युवा सरपंच चन्द्रभान सिंह मरकाम, विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र कौशिक, सम्मेलाल पंच, रथलाल पाटले, दीपक साहू, हुसैन मेमन, प्रकाश भारद्वाज, पप्पू कश्यप आसिफ़ को बधाई देने पहुँचे तब आसिफ अपने पिता के साथ गैरेज में काम कर रहा था । आसिफ़ की आगे की पढ़ाई के लिये विधायक से आर्थिक सहयोग की मांग की गई है । ताकि एक गरीब परिवार के छात्र आगे की पढ़ाई कर सके ।
जन जन की आवाज़