जांजगीर—चाम्पा। मानसिक रूप से दिव्यांग राहुल ने 105 घन्टे के सफल आपरेशन के बाद जिंदगी की जंग जीत ली है। राहुल की मां गीता साहू ने बताया कि राहुल पर मातारानी की कृपा है। कुछ साल पहले परिजनों के साथ राहुल पुरी धाम गया था। जहां अचानक वह बिछड़ गया। काफी देर कहीं नहीं मिला तो उम्मीद टूट रही थी। बाद में राहुल एक देवी मंदिर के पास मिला। उसने माता की चुनरी ओढ़ी हुई थी। उम्मीद हार चुके थे, बाद में चमत्कारित ढंग से मिला। उस घटना को याद करके माता पिता को भरोसा था कि राहुल को कुछ नहीं होगा। मां से रहा नहीं गया और उसने सुरंग में जाकर स्थिति देखने गुहार लगाई थी। इसके बाद प्रशासन ने मां को खुदाई स्थल लेकर गए।
मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद में 10 जून की दोपहर बोरवेल में गिरकर फंसे राहुल को 105 घण्टे रेस्क्यू के पश्चात सकुशल बाहर निकाल लिया गया। आपरेशन राहुल- हम होंगे कामयाब के साथ राहुल के बचाव के लिए लगभग 65 फीट नीचे गड्ढे में उतरी रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला। राहुल अब अपोलो में विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में स्वास्थ लाभ ले रहा है।
जन जन की आवाज़