HomeUncategorizedमरीजों को मिले बेहतर सुविधा… स्वास्थ्य केन्द्रों में एक्स-रे सुविधाओं को जल्द...

मरीजों को मिले बेहतर सुविधा… स्वास्थ्य केन्द्रों में एक्स-रे सुविधाओं को जल्द शुरू करने कलेक्टर का निर्देश…

छ,ग कोरबा।कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में ली।

बैठक में श्रीमती साहू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एक्स-रे सुविधाओं को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीण अंचल के लोगों को एक्स-रे के लिए भटकना ना पड़े। श्रीमती साहू ने जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता देखते हुए मरीजों का यथासंभव ईलाज जिले के अस्पतालों में ही करने और रिफर केस कम करने के लिए भी निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। श्रीमती साहू ने विगत महीनों में पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के कोरबी और करतला विकासखण्ड के कोथारी में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों की सफलता एवं उपलब्धि पर खुशी जाहिर की तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी। कलेक्टर ने अगले माह आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर के लिए जगह चिन्हांकित करने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक के दौरान श्रीमती साहू ने दूरस्थ अंचलो में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read