जन जन की आवाज छत्तीसगढ़ मरवाही से वासु कांत जायसवाल की रिपोर्ट,
*जीपीएम जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर मरवाही विधायक डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव जी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है. एवमं दूरभाष से बात की और जिला की सम्पूर्ण जानकारी माननीय स्वस्थ मंत्री टी-एस सिंहदेव को दी कोविड केयर सेंटर,आइसोलेशन सेंटर के साथ ही ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर की संख्या में वृद्धि करने की मांग की है जिसे माननीय स्वस्थ मंत्री जी ने आश्वासन दिये है कि जल्द ही आप की मांग पूरा किया जाएगा*
*विधायक जी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी हमें सख्ती बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बाद भी मास्क और सावधानी बरतना जरूरी है. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी युवा वर्ग टीकाकरण की जागरूकता के लिए आगे आएं और लोगों तक वैक्सीन लेने की बात को पहुंचाएं.*
*जिले में लांकडाउन लागू है और हम सब को लांकडाउन का पालन करना है लांकडाउन से आने वाले समय मे स्थिति सुधरेगी शासन के नियम निर्देशो का पालन हम सब को करना है*
जन जन की आवाज़