छत्तीसगढ़ धोबी समाज में पहली बार हुआ मतदान
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ धोबी समाज द्वारा 19 दिसंबर को नया इतिहास रचा गया। अन्य समाजों की तरह छत्तीसगढ़ धोबी समाज द्वारा भी इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश पदाधिकारियों का निर्वाचन मतदान के साथ किया गया। प्रदेश पदाधिकारियों का निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए पुलिस की भी तगड़ी व्यवस्था थी। वही प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव के लिए मतदान करते समय समाजिक पदाधिकारियों में खासा उत्साह एवं चेहरो पर खुशी की लकीर देखा गया। वहीं महिलाओं ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदेश अध्यक्ष के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में थे तो वही महासचिव के लिए दो प्रत्याशी थे। कोषाध्यक्ष के लिए एक मात्र नामांकन दाखिल बलोदा बाजार जिला से डॉ विजय कुमार कनौजे के द्वारा किया गया था।जिसको निर्विरोध कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। वही प्रदेश अध्यक्ष के प्रत्याशी मनोज निर्मलकर ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 315 वोट से हराकर छत्तीसगढ़ धोबी समाज का प्रथम प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए वही महासचिव के लिए कृष्ण कुमार निर्मलकर ने भी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 130 वोट से हराकर महासचिव के पद पर निर्वाचित हुए। निर्वाचन के बाद प्रदेश पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए प्रदेश पदाधिकारियों एवं सामाजिक लोगों के द्वारा गुलाल लगाकर एवं फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी गई।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ धोबी समाज के सभी फिरको ने मिलकर 19 दिसंबर दिन रविवार को कालीबाड़ी रविंद्र मंच रायपुर में प्रदेश पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। प्रदेश पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी पीपी बलभद्र थे वहीं पांचों संभाग के लिए अलग-अलग मतदान बूथ बनाए गए थे। प्रदेश अध्यक्ष के प्रत्याशी दुर्ग जिले से मनोज निर्मलकर को घड़ी छाप कोरबा जिले से जना राम कर्ष को चश्मा छाप तो वहीं बेमेतरा जिला से रामकुमार निर्मलकर गिलास छाप चिन्ह मिला। प्रदेश अध्यक्ष के लिए कुल 355 मत पड़े जिसमें मनोज निर्मलकर को 329 वोट जनाराम कर्ष को 14 वोट तो राम कुमार निर्मलकर को 12 वोट पड़े। इस तरह मनोज निर्मलकर 315 वोटो से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसी तरह महासचिव पद के लिए बिलासपुर से कृष्ण कुमार निर्मलकर को साइकिल छाप व रायपुर से ललित बुंदेला को पंखा छाप चिह्न मिला। महासचिव के लिए 354 मत पड़े जिसमें कृष्ण कुमार निर्मलकर को 280 मत वही ललित बुंदेला को 74 मत पड़ा ।इस तरह कृष्ण कुमार निर्मलकर 135 वोटों से जीत हासिल कर महासचिव पद पर निर्वाचित हुए। वही बलौदा बाजार जिला से कोषाध्यक्ष के लिए विजय कुमार कनौजे निर्विरोध निर्वाचित हुए। तीनो नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियो को बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निर्मला रजक झड़ी राम कन्नोजे शंकर रजक पुनीत राम रजक जनक रजक नारायण निर्मलकर मनोज निर्मलकर जनीराम रजक जीवनलाल कनौजे संतराम कनौजे बाल कुमार रजक अशोक निर्मलकर धनुष निर्मलकर पोषण रजक धनेश्वर निर्मलकर मुनीष निर्मलकर रामजी रजक द्वारिका रजक पंचराम रजक श्यामता प्रसाद रजक राम कुमार रजक खगेश निर्मलकर मोतीलाल कनोजे लोकेश कनौजे चेतन कनौज डोमार रजक राजेंद्र निर्मलकर प्रेमलाल निर्मलकर अरुण कनोजे राम कुमार कनौजे तिलक कनौजे जोहन कनोजे लक्ष्मीचंद कनोजे शैलेंद्र रजक हेत राम रजक अश्वनी रजक एवं मीडिया प्रभारी कमलेश रजक के द्वारा बधाई दी गई
जन जन की आवाज़