कोरबा कटघोरा — मतदाता जनचेतन मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ एवं जन-जन की आवाज डिजिटल मीडिया परिवार की ओर से दीपावली के पावन अवसर पर आप सभी प्रदेश एवं जिले के आम जनमानस के साथ-साथ पत्रकार साथी व समाजसेवी संगठनों को दीपो की त्यौहार दीपावली की ढेरो शुभकामनाओ,,
सनातन सभ्यता का महापर्व –
दीपावली प्रति वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर सनातन सभ्यता के महापर्व दीपावली का उत्सव मनाया जाता है. पौराणिक आख्यानों के अनुसार इसी तिथि पर श्री महालक्ष्मी जी की दूध सागर (केसर सागर) से उत्पत्ति हुई थी. सनातनी इतिहास में इसी तिथि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का 14 वर्ष के वनवास के अयोध्याजी में पुनरागमन हुआ था. कार्तिक अमावस्या की तिथि पर प्रभु श्रीराम के आगमन की प्रसन्नता में दीये जलाए जाते हैं एवं महालक्ष्मी जी की विशेष उपासना की जाती है.
आप सभीी मित्रजनक को
आपके परिवार को पाँच दिवसीय दीपोत्सव(धनतेरस,नरक चतुर्दशी,दीपावली, गोवर्धन पूजा,भाई दूज) की हार्दिक शुभ कामनाओॅ के साथ “प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली” पर मंगलकामनाएं। इस प्रकाश पर्व पर आपको आठों सिद्धियां,नौवों निधियां और चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति हो तथा साथ ही सुख,समृद्धि,आरोग्य,यश,कीर्ति और खुशी,की भी अनवरत प्राप्ति हो। धन,वैभव,यश,ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर,माँ लक्ष्मी आपकी सुख, सम्पन्नता,स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करे, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ
आपका मित्र विनोद जायसवाल, रामेश्वर पटेल, रामविशालजयसवाल, घनश्यामअलवानी, सुशील जायसवाल, संजय शर्मा, पिंटू जायसवाल, अजय श्रीवास्तव, संजय दुबे, मुरली मनोहर दुबे, शंकर गर्ग, पूरन किराना, पवन दास, लक्ष्मी गर्ग, विनय गहलोत, मुकेश गोयल,
की ओर आप सबको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं सादरअभिवादन,,,
जन जन की आवाज़