कटघोरा—- कोरबा का पसान ईलाका उस वक्त दहल गया जहां यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक जमीन के हिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। भूकंप के चलते ईलाके के कई घरों की दीवारों पर दरारें भी पड़ गई है। पसान के साथ ही पड़ोसी जिला जीपीएम जिले में भी लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई है। सुबह करीब 9 बजकर 9 मिनट पर यह भूकंप आया है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
कोरबा में भूकंप के झटके जिले के पश्चिमी क्षेत्र सहित सरगुजा पेंड्रा मरवाही में महसूस किए गए 3.6 रिएक्टर पर मापी गई है इसकी तीव्रता।।
कोरबा के पोडीउपरोडा के रानी अटारी, पुटीपकना पिपरिया, जलके, कोरबी, सिरमिना, ग्रामों में भूकंप के झटके महसूस किए गए,,
जन जन की आवाज़