Homeकोरबाभुइयां सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ कूटरचना कर पटवारी ने किसान के स्वामित्व की...

भुइयां सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ कूटरचना कर पटवारी ने किसान के स्वामित्व की भूमि का नंबर किया डिलीट, एसडीएम पोड़ीउपरोड़ा से हुई शिकायत, टीम गठित कर 1 सप्ताह के भीतर मांगी जांच रिपोर्ट ,

 

*जन जन की आवाज कटघोरा*

*मामला तहसील कार्यालय पोड़ीउपरोड़ा का है*

  • छ,ग जिला कोरबा के तहसील कार्यालय पोड़ीउपरोडा में एक ऐसा शिकायत सामने आया की लोगों की सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गई, ग्राम जुराली निवासी मनहनसिंह पिता अमर सिंह जाति कंवर जो कई पीढ़ियों से ग्राम जुराली में निवास करते आ रहे हैं, आवेदक मनहरण सिंह ने एसडीएम कार्यालय पोड़ीउपरोडा में शिकायत किया है कि, मेरे स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 3/1 क /3 रकबा नंबर 2. 023 दर्ज है, जो की राजस्व विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के भुइयां के साइड में अपलोड किया गया था जिसे पटवारी द्वारा मेरे राजस्व रिकॉर्ड में जाति त्रुटि हो गई थी जिसका त्रुटि सुधार हेतु मेरे द्वारा तहसील कार्यालय में आवेदन लगाया गया था, जिस पर तहसीलदार द्वारा निर्देशित किया गया था कि, त्रुटि सुधार कर कार्यालय को अवगत कराएं, किंतु 1 वर्ष बीतने के बाद भी हल्क नंबर 44 के पटवारी द्वारा गुमराह करते हुए, मुझे केस लड़ने की सलाह दी गई, जब मैंने इस समस्या की जानकारी अपने लड़के को दिया तो, उन्होंने भुइयां साइड से 1 सप्ताह पहले बी वन पी टू डाउनलोड कर अपने मोबाइल में सेव कर लिया था जब पदस्थ पटवारी को बताया गया कि वर्तमान में उक्त भूमि मनहन सिंह पिता अमर सिंह नाम में दर्ज है तब घबराकर पटवारी ने भुईया साइड से तुरंत डिलीट कर दिया पूछने पर बोल दिया कि भुइयां साइड से डिलीट हो गया, उस समय भूस्वामी मनहरण का पैर के नीचे से जमीन खिसक गई ऐसा जान पड़ा, इस तरह पटवारियों द्वारा बेखौफ होकर

    शासन द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर को भी छेड़खानी करने में भी नहीं चूक रहे हैं, जब पहले ऑफलाइन था तो पटवारियों की कारनामों की नया नया खुलासा हुआ करता था जिसे रोकने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने भुइयां सॉफ्टवेयर निर्माण कराया है, किंतु आदतन भ्रष्ट आचरण के पटवारी द्वारा इस साइड को भी सेध लगाने से नहीं बख्शा जा रहा है, इसी तरह पटवारियों द्वारा आए दिन बड़ा बड़ा मामला राजस्व रिकॉर्ड में कूटरचना से लेकर फर्जी पट्टा गरीब किसानों से अनावश्यक भ्रामक जानकारी देकर अवैध वसूली भी की जाती है, जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को लगातार किए जाते हैं, आवेदक मनहरण द्वारा इस षडयंत्र पूर्वक कूटरचना कर भुइया साइड से दस्तावेज डिलीट करने के शिकायत एसडीएम श्री संजय कुमार मरकाम जी से न्याय की गुहार लगाया है जिसे गंभीरता से लेते हुए, टीम गठित जांच कर 1 सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है, उसके बाद दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read