भिलाई का मरीन ड्राइव अब जनता के लिए खोल दिया गया,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ…

भिलाई। सेक्टर-5 में नव निर्मित शहीद उद्यान मंगलवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद पार्क का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने इस पार्क को बनाने व इसकी परिकल्पना को साकार करने के लिए युवा महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरी निकाय मंत्री शिव डेहरिया, प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित थे।

इस मौके पर उन्होंने भिलाई वासियों को भी शहीद उद्यान के लोकार्पण की बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहीद भगत सिंह का व्यक्तित्व आज के सभी युवाओं के लिए आदर्श है। 16 साल की उम्र में उन्होंने लिखना शुरू किया था जो क्रांति उन्होंने छोटी सी उम्र में की वह किसी और के बस की बात नहीं थी। महज 23 वर्ष की उम्र में देश की आजादी के लिए अपने आपको कुर्बान कर दिया। ऐसे महान व्यक्तित्व के नाम पर आज भिलाई में भव्य उद्यान का निर्माण हुआ। इसके लिए भिलाई वासियों को बधाई सीएम बघेल ने कहा कि वर्तमान में साम्राज्यवादी ताकतें हावी हैं हमें प्रण लेना चाहिए ऐसी ताकतों को मिटाएं।

कार्यक्रम के दौरान महापौर देवेंद्र यादव ने कहा की शहीद उद्यान की परिकल्पना उन्होंने की लेकिन सही मायनों में मुख्य भूमिका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की है। मुख्यमंत्री बघेल युवाओं को महत्व देते हैं उन्होंने 25 वर्ष की उम्र में मुझे महापौर बनाया। उसके बाद विधायक भी बना हमारी जब सरकार बनी तब मेरे दिमाग में ये बात थी कि भगत सिंह की बड़ी और भव्य प्रतिमा लगाएं और आज हमारा सपना पूरा हो गया। सेक्टर 5 में भव्य उद्यान भी बना और यहां शहीद भगत सिंह की प्रतिमा भी लगाई गई। इसके लिए पूरे भिलाई वासियों की तरफ से मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद एवंव एमआईसी मेंबर नीरज पाल ने बताया इस उद्यान की परिकल्पना 10 वर्ष पहले की गई थी लेकिन सही मायनों में इस पर काम पिछले 5 वर्षों में ही हुआ है जब देवेंद्र यादव महापौर बने उन्हीं के प्रयासों से शहीद पार्क बनकर तैयार है।