भारत माता पुजसमारोह सम्पन्न भारत माता मंदिर जीर्णोद्धारके लिए 5 लाख रुपये की घोषणा रतन मित्तल

जन-जन की आवाज कटघोरा से शिवशंकर जायसवाल की रिपोर्ट

छग जिला कोरबा के कटघोरा मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 फरवरी 2021 को इकाई संस्कार भारती द्वारा हर्षोल्लास के साथ भारत माता पूजन समारोह मेला मैदान कटघोरा में स्थित छत्तीसगढ़ की प्राचीन भारत माता मंदिर जो कि वर्तमान में जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है चूंकि मां के छायाचित्र को ध्यान रखते हुए महाआरती उपस्थित मुख्य अभ्यागत रतन मित्तल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कटघोरा , विशिष्ट अतिथि अभ्यागत अर्चना अग्रवाल पार्षद , मुरारी लाल त्रिपाठी राजपुरोहित, एवं नगर के स्नेहजनों गणमान्य नागरिकों ने मिलकर किया ! कार्यक्रम का आरम्भ नगर अध्यक्ष मित्तल एवं इकाई के सदस्यों के द्वारा मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ध्येय गीत के साथ प्रारम्भ किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी अभ्यागतों को तिलक रोली लगाकर उनका स्वागत किया गया उदबोधन में नगर अध्यक्ष मित्तल ने कहा कि रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था देश प्रेम का जज्बा जगाने वाली संस्था संस्कार भारती है उन्होंने ने आगे कहा कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर गर्व व खुशी महसूस होने की बात कही , मन्दिर के निर्माण से साम्प्रदयिक भाई चारा व प्रेम उत्तपन्न होगा व यथासम्भव भारत माता मंदिर जीर्णोद्धार के लिए निधि से पांच लाख रुपये राशि सहयोग प्रदान करूँगा नगर के विद्यालय एवं कटघोरा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालय , महाविद्यालय में अध्ययनरत कुल चयनित 22 विद्यार्थियों के द्वारा एकल कराओके सांग , सामूहिक देशभक्ति, कर्मा , सूआ , कत्थक से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें एकल गायन , एकल नृत्य सामूहिक नृत्य स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं अन्य प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इकाई अध्यक्ष गंगा कौशिक , मार्गदर्शक शिवशंकर जायसवाल , शिव दुबे , आशीष शर्मा ,लक्षमी गर्ग, नवनीत जायसवाल, शुभांक वर्मा,. मानसर गुरुजी , सी आर देवांगन , भगत कुर्रे , लष्मी गर्ग, योगी सर,अशोक राठौर, विनय सिंह, पंकज दुहलानी ,शुभांक वर्मा, सूरज , मातृशक्ति रामकुमारी देवांगन, हेमलता सिदार, उमेश्वरी राज।उपज़थित एवं विकास मेगामार्ट, नरेंद्र ज्वेलर्स, मिथलेश जायसवाल lic का विशेष सहयोग रहा ! कर्यक्रम संचालन विनय सिंह एवम आभार श्रीमती गंगा कौशिक इकाई अध्यक्ष ने की ।