HomeUncategorizedभारतीय मतदाता महासभा निर्भीक पत्रकार जितेंद्र जायसवाल के प्रकरण में वेगर जांच...

भारतीय मतदाता महासभा निर्भीक पत्रकार जितेंद्र जायसवाल के प्रकरण में वेगर जांच गिरफ्तारी को लेकर जेल भरो आंदोलन में उपस्थित होकर दिया समर्थन, देखें वीडियो राज सभा सांसद एवं पीड़ित पत्रकार बहन ने क्या कहा,,

छ,ग कोरबा,, अंबिकापुर नगर के गांधी चौक स्थित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन का आयोजन प्रदेश स्तरीय किया गया था

जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों ने सूरजपुर निवासी जितेंद्र जयसवाल को एक भुमाफिया की काली करतूत उजागर करने के खबर के संबंध में पुलिस प्रशासन से सांठगांठ कर फर्जी प्रकरण दर्ज कर जेल में डाल दिया है,

इसके विरोध में प्रदेशभर के सैकड़ों पत्रकारो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें भाजपा के राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व सांसद विधायक मंच पर उपस्थित होकर दमनकारी सरकार को कोसते हुए जेल भरो आंदोलन का समर्थन किया,

इसी तरह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रवक्ता केराम भाई ने प्रशासन कों चुनौती देते हुए कहा की जितेंद्र जयसवाल की 15 दिन के भीतर रिहाई नहीं होती है

तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा विशाल आंदोलन किया जाएगा पत्रकारों ने इस दमनकारी सरकार के उत्पीड़न को लेकर अपनी-अपनी बात रखी, पत्रकारों ने आरोप लगाया की पत्रकारों पर लगातार फर्जी अपराध दर्ज कर कलम की आवाज को सरकार द्वारा दबाया जा रहा है,

पुलिस द्वारा प्रताड़ितना के दर्जनों शिकायतो का उल्लेख किया गया, दोपहर भोजन के पश्चात सभा को विराम देते हुए पत्रकारों का पूरा   समूह जेल भरो आंदोलन के लिए एसपी कार्यालय को निकल पड़ा  जिसे पुलिस प्रशासन ने देखकर पुलिस कार्यालय मुख्य द्वार को चारों तरफ से बंद कर रखा था, पत्रकार संगठन सरगुजा एसपी को ज्ञापन सौंपना चाहती थी लेकिन अधीनस्थ अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नहीं है उसके बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी होने लगी मीडिया कर्मी गिरफ्तारी के लिए अण गये, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घंटों मान मनोबल के बाद ज्ञापन शौपा गया  साथ ही पत्रकार संगठन ने चेतावनी दी है की 15 दिन के भीतर पीड़ित पत्रकार को रिहा नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा भारतीय मतदाता महासभा के पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए इस जेल भरो आंदोलन में डटे रहें , भारतीय मतदाता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जायसवाल के नेतृत्व मे  बिलासपुर संभागीय उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, नंद कुमार यादव, प्रमोद दीवान, सुधार सिंह मरावी, सुशील साहू, सुनील कुर्रे, मृत्युंजय जायसवाल, दिनेश तिवारी, दीपक साहू, अरुण साडे, गेंद पाल, महेश कुर्रे ने इस आंदोलन में अपनी आक्रोश पूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई,,

देसी वीडियो राज्यसभा सदस्य ने क्या कह

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read