जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बेटे ने दुर्घटना बीमा के क्लेम का पैसा लेने के लिए दो लोगों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। भरतपुर जिले के डीग निवासी राजेश ने पिता मोहकम सिंह के नाम चार अलग-अलग बैंकों में 40 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा करीब छह महीने पहले करवाया था । बीमा का क्लेम लेने के लिए उसने पिता की 24 दिसम्बर को डीग में हत्या कराई थी । पुलिस ने राजेश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। राजेश फरीदाबाद में अपनी पत्नी और बच्चें के साथ रहता था ।उसके पिता और भाई भी साथ रहते थे ।
ऐसे बनाई योजना: राजेश का भाई रूपकिशोर फरीदाबाद में रहकर मजदूरी करता था । पिछले साल फरवरी में उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी । रूपकिशोर ने अपना दुर्घटना बीमा करवा रखा था । उसकी मौत के बाद पत्नी और बच्चों को क्लेम काफी पैसा मिला था । इस पर राजेश ने भी सोचा कि जल्द पैसे वाला बनने के लिए वह अपने पिता का दुर्घटना बीमा कराए और फिर उसकी हत्या कर क्लेम का पैसा ले । हत्या को दुर्घटना का रूप दे दिया जाए । इस योजना के तहत उसने पिता का चार बैंकों में बीमा करवाया।
जन जन की आवाज़