जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तेज रफ्तार गेंदों की धार तो सभी ने देखी है, लेकिन उनके बल्ले की चोट कितनी घातक हो सकती है, इसका नजारा भारत और ऑस्ट्रेलिया ए (India vs Australa A) के बीच सिडनी में खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच के पहले दिन देखने को मिला. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 194 रन बनाए. इसमें बुमराह के 57 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 55 रन सर्वाधिक स्कोर रहा. हालांकि अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बुमराह का एक शॉट मेजबान टीम के गेंदबाज कैमरुन ग्रीन के सिर पर लगा, जिससे उन्हें कन्कशन का शिकार होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.
दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीन दिवसीय दिन-रात प्रारूप के मैच में कैमरुन ग्रीन टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी कर रहे थे
बुमराह ने ग्रीन की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाया जो बेहद तेज रफ्तार से ग्रीन की तरफ गया. ग्रीन ने अपने सिर की ओर आ रहे इस शॉट को रोकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन शॉट की गति इतनी तेज थी कि काफी पूरी कोशिश करने के बाद भी ग्रीन गेंद को अपने सिर पर लगने से नहीं रोक सके.
जन जन की आवाज़