कोरबा । बिलासपुर – कटघोरा नेशनल हाईवे क्रमांक 130 में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। बिलासपुर -कटघोरा मार्ग पर बिलासपुर से अंबिकापुर जा रही पॉपुलर बस और ट्रक में भिड़ंतहो गई ,इस हादसे में बस हेल्फर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में 3 सवारी को मामुली चोट आई है ।
हादसे में सभी बस यात्री सुरक्षित हैं। घटना देर रात की बताई जा रही है। जो पाली थाना के माखनपुर क्षेत्र में घटी।
स्थानीय ग्रामीणों व डायल 112 की मदद से बस मे सवार यात्री को निकाला गया।खबर लिखे जाने तक घायलों का नजदीकी अस्पताल में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली चल उपचार किया जा रहा था ।
जन जन की आवाज़