छत्तीसगढ़- कोरबा कोरबी चोटिया से सुशील जायसवाल की रिपोर्ट:- कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा अंतर गत एवं कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में विगत एक पखवाड़े के भीतर 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जहां अभी तक रेंज में आधा दर्जन मकान को हाथियों ने पूरी तरह उजाड़ दिया है वही हाथियों के उत्पाद से पूरा रेंज थर्रा उठा है,
पिछले 6 माह बाद एमपी अनूपपुर से वापस पेंड्रा मरवाही वन मंडल से उत्पात मचाने के बाद पुनः कोरबा जिले की सीमा पसान रेंज मैं दस्तक देते ही हाथियों का तांडव जारी है ग्राम पोडीकला में 16 दिसंबर के बीते रात्रि 45 हाथियों का झुंड अचानक आ धमका और 2 किसानों के कच्चे मकानों को पूरी तरह उजाड़ते हुए लगभग 65 वर्षीय वृद्ध महिला बुध कुंवारियां पति राम प्रसाद उम्र 65 वर्ष जाति गौड़, ग्राम तुमा बहरा,( पोडीकला) को घर से भागते समय मुठभेड में हाथी ने अपने पैर से कुचला जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई खबर मिलते ही मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मी ईश्वर दास मानिकपुरी, एसपी शर्मा, सहित निसार खान,व अन्य कर्मचारियों ने उक्त घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए पेंड्रा रोड जिला चिकित्सालय रवाना किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,
घटना के पश्चात मृतिका के परिवार एवं उसके इकलौता पुत्र रामस्वरूप एवं सात पुत्री बताई गई है जिसे जनहानि राशि तत्काल ₹25000 प्रदान की गई तथा मृतिका के शव का पीएम की कार्यवाही के पश्चात शव परिवार जनों को सौंप दी गई!
जन जन की आवाज़