HomeUncategorizedबस्तर के कोंडागांव में बड़ा सड़क हादसा, 8 की मौत, आठ घायल

बस्तर के कोंडागांव में बड़ा सड़क हादसा, 8 की मौत, आठ घायल

छ,ग कोण्डागांव. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोण्डागांव (Kondagaon Road Accident) जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. रविवार को कोंडागांव के बोरगांव पीटीएस के पास स्कार्पियो और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, तो वहीं आठ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. बस्तर (Bastar) आई पी. सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है.

 

जानकारी के मुताबिक, हादसे (Chhattisgarh Road Accident) के वक्त ऑटो में 16 लोग सवार थे. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को फरसगांव अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया जा रहा है.

 

बलौदाबाजार में महिला की हत्या

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक पुजारी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुजारी ने पहले पत्नी को अधमरा कर दिया था. फिर उसे गैस चूल्हा पर जला दिया. पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सिद्ध बाबा गांव के साईं मंदिर की है. जानकारी के मुताबिक, रामनारायण पांडेय साईं मंदिर का पुजारी है. वह मंदिर परिसर में ही पीछे बने मकान में 25 साल की पत्नी मंदाकिनी, दो बच्चों, एक साला और साली के साथ रहता है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह रामनारायण पांडेय और उसकी पत्नी का विवाद हो गया. रामनारायण उसके साथ लगातार मारपीट करता रहा. इस दौरान उसके हाथ में जो चीज आई उसने उससे पत्नी को पीटा. इसके बाद दोपहर में वह कहीं चला गया.

क्राइम में बिहार से आगे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) हत्या, डकैती और दुष्कर्म के अपराधों में mpऔर बिहार से आगे निकल गया है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2020 की रिपोर्ट जारी की है. इसमें पता चला है कि प्रदेश में एक लाख की आबादी में हत्या के मामले 3.3% हैं. यही आंकड़ा बिहार में 2.6% है. अपराध की यह दर मध्य प्रदेश, गुजरात और पंजाब में कम है.

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read