लखनऊ. यूपी में भीषण गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है, लेकिन प्रदेश में शनिवार देर शाम अचानक मौसम बदला कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई. जिससे लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वही, अमरोहा में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. चपेट में आए 7 लोग गंभीर झुलसे, जिनका इलाज जारी है.
मथुरा और जालौन में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद और प्रयागराज में बारिश हुई. लखनऊ और आसपास इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग अगले दो दिनों तक यूपी में आंधी चल सकती है. कुछ इलाकों में बारिश तेज हो सकती है. तापमान 39 से 42 डिग्री तक रहेगा. प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कि है कि मौसमी प्रभाव के कारण यूपी में आज-कल में बादल छा सकते हैं और धूल भरी आंधी आ सकती है जिससे यूपीवासी को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
वहीं अगले पांच दिनों में तापमान एक से दो डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है. 23 मई तक बाराबंकी, बस्ती, गोरखपुर, बरेली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. 24 मई को पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है. गर्मी का सितम ही कुछ ऐसा है कि जिन्हें बेहद जरूरी काम है वही बाहर निकल रहे है. जहां एक तरफ भीषण गर्मी की वजह से सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है तो वहीं सड़को की तपिश ने लोगों को छांव ढूढने पर मजबूर कर दिया है.
जन जन की आवाज़