HomeUncategorizedप्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के लिए फरिश्ता बनकर पहुँची ‘तमनार...

प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के लिए फरिश्ता बनकर पहुँची ‘तमनार राइनो’, पुलिस वैन में गूंजी किलकारी

रायगढ़। प्रदेश में पुलिस, फायर एवं मेडिकल के लिये आपातकालीन सेवा डायल 112 विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है । डॉयल 112 में कार्यरत जवान व ईआरवी के चालक द्वारा मेडिकल इमरजेंसी के इवेंट पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद की जा रही है ।

4 अगस्त को तड़के 3:34 बजे डायल 112 कमान कंट्रोल रूम रायपुर को कॉल कर कॉलर महिला बताई की उसके पड़ोस में रहने वाली महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है जिसे अस्पताल ले जाने के लिए उनके पास स्वयं कोई साधन नहीं है, आसपास पता किए किंतु रात्रि में किसी प्रकार की मदद नहीं मिलने पर डायल 112 से मदद की आस लगाकर कॉल किए हैं। कमांड कंट्रोल द्वारा तमनार राइनो को मेडिकल इवेंट देकर ग्राम पुरी थाना घरघोड़ा पहुंचने निर्देशित किया गया।रात्रि ड्यूटी पर कार्यरत आरक्षक दीप रोशन एक्का और इआरवी वाहन चालक दिनेश सारथी ने कॉलर से संपर्क कर जानकारी ली । पीड़िता की स्थिति को समझते हुए राइनो स्टाफ संवेदनशीलता दिखाते हुए मेन रोड में जाम में फंसने के बजाय गांव बस्ती सड़क से ग्राम पुरी पहुंचे। जहां गर्भवती महिला देवमती मांझी पति चमरा मांझी उम्र 22 वर्ष उसके पति तथा परिवार की महिला और गांव की मितानिन को ईआरवी में बिठाकर तत्काल सीएचसी घरघोड़ा के लिए रवाना हुए । रास्ते में ग्राम घरघोडा के नजदीक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा असहनीय होने पर वाहन को रास्ते में रोककर
आरक्षक दीप रोशन व वाहन चालक वाहन से नीचे उतरे । दोनों महिलाओं द्वारा देवमती का सुरक्षित प्रसव एआरवी वाहन में ही कराया गया, जिसके बाद बिना समय गंवाए तत्काल जच्चा बच्चा को लेकर राइनो वाहन सीएचसी घरघोड़ा पहुंची। उपस्थित नर्स ने दोनों का जांच किया दोनों स्वस्थ हैं। देर रात्रि राइनो स्टाफ के कार्य के प्रति निष्ठा को देखते हुए प्रसूता और उसके परिवार वालों ने उन्हें साधुवाद दिया है ।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read