Homeकोरबाप्रकृति हमारी रक्षा करती है इसलिए प्रकृति की सुरक्षा करना हमारा प्रथम...

प्रकृति हमारी रक्षा करती है इसलिए प्रकृति की सुरक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है जीपी लहरें, विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी पोस्टर बनाकर नशा मुक्ति का दिया संदेश,

जन जन की आवाज छत्तीसगढ़ कोरबा, कनकी

कनकी :- विकासखंड पाली के शाउमावि उतरदा में पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था प्रमुख जीपी लहरे के मार्गदर्शन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के व्याख्याता पीपी अंचल, उत्तम सिंह मरावी, राकेश टंडन,एनके पाटले, नीलिमा सोनी, ममता पटवर्धन खाण्डे, निर्मला शर्मा, सुशीला पैगोर, राजेंद्र केंवट, वंदना लहरे, संगीता भारद्वाज, शीलू ध्रुव एवं संदीप सूर्यवंशी ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पौधरोपण करने की अपील की तथा उनके द्वारा पूर्व से रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए उपाय किया गया। हेल्थ केयर प्रशिक्षक वंदना लहरे के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने तम्बाकू एवं नशा निवारण के लिए पोस्टर बनाकर नशामुक्ति का संदेश दिया। वहीं व्याख्याता राकेश टंडन के मार्गदर्शन में ऑनलाईन निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के छात्र दीपेश सागर, ज्योति मरावी, नेहा नेताम, लता मरावी, संध्या मरावी, निकिता राठौर, मनीष कश्यप, नेहा चंदेल, सरिता मिरी इत्यादि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read