छ,ग कोरबा कटघोरा— एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास में अधीक्षिका आशा कुजूर पर पूर्व जनपद सदस्य वीरेंद्र मरकाम द्वारा विद्यालय में अध्यनरत एक बच्ची के साथ मारपीट करने की शिकायत कोरबा कलेक्टर एव वाणिज्य मंत्री से की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एस डी एम पोड़ी उपरोडा से निष्पक्ष जांच करने की दी थी आदेश, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा एक सप्ताह में मामले की जांच कर खुलासा किया कि संबंधित अधिक्षका पर लगाऐ गए आरोप झूठी एवं बेबुनियाद हे,,
अभिभावकों ने क्या कहां सुने,,
दूसरी तरफ अभिभावक मीटिंग के दौरान पालक चंद्र प्रताप ने बताया कि मेरी बच्ची एकलव्य अवासीय विद्यालय में 3 वर्ष से अध्यनरत है, किंतु आज तक ऐसी कोई शिकायत हमे नहीं मिली, इसी तरह सनमान सिह, उमेश्वर, प्रहलाद सिंह जैसे दर्जनों अभिभावकों ने छात्रावास अधीक्षका को लेकर उनके कुशल कार्यशैली की सराहना की, और शिकायतकर्ता पूर्व सदस्य की इस झूठी शिकायत को लेकर अपनी राजनीतिक धाक जमाने की बात कही, शिकायतकर्ता वीरेंद्र मरकाम द्वारा राजनीतिक प्रेशर बनाते हुए जांच अधिकारियो पर संबंधित अधिक्षिका को बचाने का आरोप लगाया जा रहा है,
बता दें कि, सोशल मीडिया में वायरल खबरों से व्यथित हो कर बच्चों से मिलने पहुंचे परिजनो ने घटना की जानकारी ली, तब पता चला कि छात्रावास में ऐसी किसी प्रकार की कोई मारपीट या प्रताड़ना की घटना नहीं हुई है, जिस पर अभिभावकों ने जनपद सदस्य की राजनैतिक लाभ पाने मनगढ़त कहानी बताते हुए छात्रावास की बदनामी कर अधिक्षका की छवि धूमिल करते हुए मानसिक प्रताड़ना की बात कही, साथ ही कहा कि उन्हें अपने व्यक्तिगत स्वार्थ व राजनीतिक धाक जमाने
के लिए इस तरह कृत्य नहीं करना चाहिए,
यह बात सच हैं कि छात्राओं ने भवन के मांग को लेकर जनपद कार्यालय के सामने अपनी आवाज उठाई थी, जबकि छात्रावास अधीक्षिका आशा कुजूर को जिला प्रशासन द्वारा अपने कुशल कार्यशैली को लेकर तत्कालीन विधायक लखनलाल देवांगन एवं जिला कलेक्टर से सम्मानित किये जा चुके है,
जन जन की आवाज़