जन जन की आवाज छत्तीसगढ़ कोरबा पोडीउपरोडा,
छत्तीसगढ़ जिला कोरबा के पोड़ीउपरोडा अनुभाग अंतर्गत कोटेश्वर नगोई ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक शशि कुमार द्वारा मनरेगा पंजीकृत मजदूरों को वैक्सीनेशन नहीं कराने तथा मनरेगा के कार्य में रूचि नहीं लेने के संबंध मे नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने को निर्देशित किया है, वैश्विक महामारी कोरोना के समय यह अनिवार्य की गई है कि 45 वर्ष से अधिक सभी पंजीकृत मजदूरों का वैक्सीनेशन कराना शासन द्वारा सुनिश्चित किया गया है जबकि यह रोजगार सहायक दो ग्राम पंचायत के प्रभार में है रोजगार सहायक शशीकुमार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उसके द्वारा वैक्सीनेशन एवं मनरेगा के कार्य पर रुचि नहीं दिखाई जा रही है जिस पर एसडीएम श्री संजय कुमार मरकाम द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी की गंभीरता को देखते हुए पूरे अनुभाग में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है जिले में अधिकतम 9:00 सौ पॉजिटिव केस का आंकड़ा पर हो गया है इन्हीं सब सुरक्षा के बारीकियों को ध्यान में रखते हुए, पूरे अनुभाग क्षेत्र की पल-पल की जानकारी ली जा रही है अब तक पूरे अनुभाग क्षेत्र में 11 कंटेंटमेंट जोन एवं बफर जोन बनाया गया जैसे लालपुर कर्री तानाखार कोरबी खजुरपारा कोरबी बाजारपारा जडगा परला बाला सलिहाभाठा बरतराई अमलडीहा नागोरीबछेड़ा संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है
जन जन की आवाज़