छ,ग कटघोरा— कोरबा जिला के पोडीउपरोडा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर के पंडो पारा में मतदाता जनचेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने पंडो जनजाति के लोगों को गरम कंबल वितरण किया गया,
जिसमें ग्राम के सभी बुजुर्ग महिला पुरुषों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए, इन संगठनों द्वारा गरम कंबल वितरण किया गया, इस कार्यक्रम को लेकर पंडो समाज के लोगों में भारी उत्साह देखा गया,
के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जयसवाल ने बताया कि इस क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम जन सहयोग का एक छोटा सा प्रयास है, हमारा संगठन जरूरतमंदों के लिए इसी तरह कार्यक्रम करता रहेगा, सिताराम पेन्डो ने बताया कि, पंडो समाज आज भी स्वास्थ्य शिक्षा से वंचित है, शासन की कल्याणकारी योजना हम जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाती, जिसके कारण यह समाज मूलभूत योजनाओं से वंचित देखे जा रहा हैं, ग्रामीण शिवकुमार पंडो ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास सालों से अधूरे पड़े हैं, निराश्रित विधवा पेंशन वन अधिकार पट्टा भी आज तक नहीं मिला, आपको बता दें कि पंडो समाज पहले की अपेक्षा आज उनकी दिनचर्या में काफी सुधार दिख रहा है किंतु आज भी पंडो जनजाति लोग के अशिक्षा के कारण नशे के आगोश में कैद हैं, आए दिन महिला उत्पीड़न की शिकायत सामने आती रहती हैं, हमारा संगठन जन सहयोग के माध्यम से ऐसे पिछड़ी वनवासी जनजातियों को चिन्हित कर निरंतर जन सरोकार की उत्थान के कार्य में तत्पर रहेगी, इस कार्यक्रम में दान दाता रहे श्री अजय श्रीवास्तव, श्रीमती आरती श्रीवास्तव, महामाया सेल्स श्री मुकेश गोयल जी, श्री रामेश्वर पटेल श्रीमती रोशनी पटेल, श्री अरुण जोशी जी श्रीमती स्वती जोशी, सोनाली अर्गवाल, साईं मंदिर व्यवस्थापक श्रीराम विशाल जयसवाल, हनी अग्रवाल, रामकुमार साहू जी,साकेत वर्मा, सुनील कुर्रे, प्रदीप पटेल, पंडो समाज से सिताराम, रामप्रसाद, शिवकुमार, का इस सेवाभावी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा,,,
जन जन की आवाज़