Homeकोरबापूरे छत्तीसगढ़ में पारंपरिक त्यौहार छेरछरा का रहा धूम, कोरबा कटघोरा पोडीउपरोडा...

पूरे छत्तीसगढ़ में पारंपरिक त्यौहार छेरछरा का रहा धूम, कोरबा कटघोरा पोडीउपरोडा में भी नौनिहाल बच्चों की किलकारी के साथ हुआ संपन्न

 

*पूरे छत्तीसगढ़ में पारंपरिक त्यौहार छेरछरा का रहा धूम, कोरबा कटघोरा पोडीउपरोडा में भी नौनिहाल बच्चों की किलकारी के साथ हुआ संपन्न*

 

*जन जन की आवाज कटघोरा*

 

 

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा जो की पौष महीने की पूर्णिमा को (पुन्नी पर्व) के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बच्चे और बड़े घर-घर जाकर भिक्षा मांगते हैं. वैसे तो आमतौर पर भीख मांगना समाज में अच्छा नहीं माना जाता, लेकिन साल में इस खास दिन भिक्षा मांगने की परंपरा रही है. इस लोकपर्व के माध्यम से आप छत्तीसगढ़ की परंपराओं की गहराई का अंदाजा लगा सकते हैं. इस पारंपरिक त्यौहार को सभी वर्गों के लोग मनाया करते हैं जिसमें बच्चों का उत्साह देखते बनता है कोरबा जिला के कटघोरा में भी नौनिहाल बच्चों की किलकारी के साथ *छेरछेरा त्यौहार हुआ संपन्न,,*

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read