HomeUncategorizedपुलिस चौकी कोरबी क्षेत्र में लंबे समय से कर रहे,, बकरा चोरों...

पुलिस चौकी कोरबी क्षेत्र में लंबे समय से कर रहे,, बकरा चोरों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले,,,

छ, ग कोरबा जिला के कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र मे लंबे समय से हो रहे बकरा बकरी चोरी को लेकर ग्रामीण भारी परेशान रहे, गत दिवस रविवार को ग्राम कुरथा चिरमिरी रोड के किनारे चरते हुए बकरे को पकड़कर जि 16 एफ 2973 दो पहिया वाहन मे कोरिया जिला चर्चा शिवपुर निवासी भारत बसोर एवं उसके साथी द्वारा लेकर भागते हुए ग्राम के राहुल गुप्ता, गजेंद्र, अनीश ने देखा, बकरा जोर जोर से चिल्ला रहा था, जिसका पीछा कर पाली नाका के पास ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे लेकर कर बकरा सहित पुलिस चौकी कोरबी को सुपुर्द किया गया है, ग्रामीणों ने बताया कि कोरवी पुलिस ने उचित कार्यवाही करने की बात कही है, आपको बता दें कि यह घटना विगत वर्षों से लगातार इन चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था इनके पकड़े जाने पर बकरा पालकों ने राहत की सांस ली है,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read