*पीड़ित वृध्धो के आशीर्वाद से बहू बनी सरपंच, किए वादे निभाने का करेंगे प्रयास सुखराम सिंह*
*कटघोरा जन-जन की आवाज*
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के विकास खंड पोड़ीउपरोडा अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ापारा में किए हुए चुनावी वादे को लेकर सरपंच श्रीमती चमेली देवी का
पूरा परिवार जनता से किए हुए वादा निभाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है इस कोरोना काल में ढंग से कोई भी निर्माण मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है उसके बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विगत कई वर्षों से जर्जर गलियों का मरम्मत कार्य एवं हैंडपंपों का प्लेटफार्म निर्माण कार्य कराया जा रहा है, सरपंच श्रीमती चमेली देवी ने बताया कि मेरे ससुर सुखराम जी के पुण्य कार्यो के कारण आज मुझे जनता ने सेवा का अवसर प्रदान किया है, हमारे द्वारा किए गए चुनावी घोषणा हर पल याद दिलाता है, किंतु चुनाव के ठीक कुछ दिनों के बाद वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के करण विकास के पहिए थम सा गये है, उसके बाद से लेकर आज तक, जनता से किए हुए वादे निभाने को लेकर हमारे द्वारा सड़कों की मरम्मत एवं हैंड पंप समरसेबल पंप के प्लेटफार्म मरम्मत के अलावा अनेक कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही वृद्ध जनों को घर घर राशन पहुंचाया जा रहा है, यह गांव लगभग 10 किलोमीटर के परीक्षेत्र में फैला हुआ है जिसमें 6 किलोमीटर शासन द्वारा कच्ची सड़क निर्माण कराया गया है, जो बुरी तरह जर्जर हो गई है जिस पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है कार्य प्रगति पर है, इसी पंचायत के पूर्व सरपंच रामकुमार जिन्हें जनता ने इस बार उपसरपंच बनाया है, आइए उनसे जानते हैं, उन्होंने अनेक, अपने कार्यकाल के कार्यों में हुए, विफलता में पर्दा डालते हुए, कुछ कार्यों में अपनी उपलब्धि बताई, उन्होंने बताया कि मूलभूत सेवाओं में निस्तारी गली जो अधिकतर मिट्टी से बना हुआ है, बरसात के दिनों में बारिश के कारण कटाव होने से गलियां जर्जर हो जाया करती है, साथ ही हैंडपंप समर्सिबल पंप मैं बने प्लेटफार्म का हमारे द्वारा लगातार मरम्मत कराया जाता था जनता ने हमें इस बार पुनः सेवा का मौका दिया है, सब साथ मिलकर करेंगे विकास के कार्य, सरपंच श्रीमती चमेली देवी के ससुर सुखराम सिंह ने बताया कि मैं और मेरा परिवार निस्वार्थ भाव से शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, जनता के हर सुख दुख में हर समय खरा उतरने का हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है, ग्राम के नीरा बाई सुखवारो बाई बताया कि सुखराम सिंह शुरू से सेवाभावी व्यक्ति हैं, जब से हम लोग जान रहे हैं तब से लगातार उनके घर में दो तीन वृद्ध हर समय निवास करते हैं उसके साथ साथ गांव में हर प्रकार का सहयोग यथा संभव उनके द्वारा दिया जाता है, इस तरह उन्होंने अपने निजी मकान को वृद्ध आश्रम बना दिया है, जिन के आशीर्वाद से आज उनकी बहू सरपंच निर्वाचित हुई है, निवासरत वृद्धा ने बताया कि हमारे बेटा बहू द्वारा हमें मारपीट किया जाता था जिसके कारण हम लोग विगत कई वर्षों से सुखराम के घर में रहते हैं उसके द्वारा हम लोगों का पूरा ध्यान रखा जाता है, सुखराम सिंह ने बताया कि परमेश्वर ने मुझे प्रारंभ से ही जरूरतमंद लोगों का सेवा करने का प्रेरणा दी है, उन्हीं के बताए हुए रास्ते में मैं निरंतर चल रहा हूं और ईश्वर मुझे इसी तरह मानव सेवा करने का शक्ति प्रदान करें, अब देखना यह है कि अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में ऐ सेवाभावी परिवार कितने खरे उतरते हैं,,
जन जन की आवाज़