Home कोरबा पाली : यूनिसेफ “दी ब्लू ब्रिगेड”कार्यक्रम अंतर्गत रा से यो लाफा द्वारा...

पाली : यूनिसेफ “दी ब्लू ब्रिगेड”कार्यक्रम अंतर्गत रा से यो लाफा द्वारा चंद्रा के मार्गदर्शन में स्वमसेवक दे रहें गांव गांव स्वच्छता का शंदेश

कोरबा(पाली):-संयुक्त राष्ट्र संघ बाल कोष यूनिसेफ के योजना अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा द्वारा “”दी ब्लू ब्रिगेड बच्चों के लिए स्वयं सेवा “”कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम समन्वयक मनोज सिन्हा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर, जिला संगठक वाई के तिवारी कोरबा के निर्देशानुसार ,प्राचार्य जी पी बंजारे के संरक्षण, कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संस्थान में प्रसव सुनिश्चित कराना , 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण में मदद करना ,बच्चों के शिक्षा ,भोजन ,आंगनबाड़ी व राशन सामाग्री वितरण में सहयोग करना
स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों को गुड टच एवं बैड टच और चाइल्ड हेल्प हेल्पलाइन नंबर 1098 से अवगत कराकर जानकारी दिया जा रहा है,कार्यक्रम अधिकारी चंद्रा ने  बताया कि दी ब्लू ब्रिगेड का हिस्सा बनकर छात्र ,स्वयंसेवक शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के क्षेत्र में कैरियर बनाकर अपना सपना पूरा किया जा सकता है,इसी कड़ी में स्वमसेवकों द्वारा ग्राम शंकरनार, दादर, नगोई, बनबांधापारा ,लाफा में टंकी, चबूतरा, विद्यालय परिसर ,गली में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता ही रोगों के बचाव का उपाय को चरितार्थ करते हुए ,लोगों में जनजागरूकता  लाने के लिए स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं,सफल आयोजन कराने में धनराज, अमर, दिनेश, भास्कर, दीपेश, परीक्षित, जितेंद्र ,अशोक, प्रीति, गौशिया, हरीश, जयमंगला, अंजली, महेंद्र, रामा ,अक्षय,चक्रशुदर्शन, रवीश, आकृति, रत्ना, गुलशन, सुनील, संतोष  ,संजना,प्रियाजली  ,सानिया , प्रणिता,  ऐश्वरणीय , रीना , लिलिमा ,पूजा , राधिका , प्रेरणा,  श्वेता  ,कवित्री, गौरव, आदित्य ,साहिल, कैलाश, सागर ,मुकेश ,स्वमसेवकों की उपस्थिति व  सराहनीय सहयोग रहा ,कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा द्वारा किया जा रहा है।